Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी कोटद्वार विधानसभा में जनसंपर्क करने पहुंचे. उन्होंने बीजेपी की कोटद्वार से प्रत्याशी रितु खंडूरी के समर्थन में सांसद अनिल बलूनी ने डोर टू डोर कैंपेन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय कार्यकर्ता अनिल बलूनी के साथ नजर आए. 


सांसद ने किया निवेदन
बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने कोटद्वार विधानसभा सीट पर डोर टू डोर कैंपेन किया. इस दौरान सांसद ने रितु खंडूरी को विजई बनाने के लिए लोगों से अपील की. सांसद बलूनी ने रितु खंडूरी के समर्थन में जनसभा की. जिसमें उन्होंने कहा कि कोटद्वार उनका घर है और यहां के लिए उन्होंने और बीजेपी सरकार ने बहुत काम किया है. ऐसे में रितु खंडूरी को मौका दिया जाना चाहिए. सभी लोगों से उन्हें बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का निवेदन किया.


रितु खंडूरी ने कही ये बात
रितु खंडूरी के लिए आयोजित जनसभा के बाद सांसद बलूनी ने कोटद्वार की गलियों में पैदल मार्च किया. सांसद ने पैदल मार्च करते हुए लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की. वहीं कोटद्वार से बीजेपी प्रत्याशी रितु खंडूरी का कहना है कि संगठन ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस सीट से उनका भावनात्मक लगाव भी है क्योंकि 2012 में उनके पिता इसी सीट से चुनाव हार गए थे. उस वक्त अगर खंडूड़ी चुनाव जीते होते तो प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती और खंडूड़ी सीएम बनते. रितु खंडूरी का कहना है कि बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है और प्रदेश में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.


कब है मतदान
बता दें कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. यहां 14 फरवरी को सभी सीटों पर मतदान होगा. वहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आएगा. 


ये भी पढ़ें-


UKSSSC Recruitment 2022: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अलग अलग पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानें सभी डिटेल्स


Assembly Elections: ताबड़तोड़ प्रचार का सुपर सैटरडे, सहारनपुर जाएंगी मायावती तो उत्तराखंड पहुंचेंगे राहुल गांधी, डोर डू डोर कैंपेन करेंगे योगी