उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में फर्जी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमी जारी है. इसी क्रम में उधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जिले के सभी थानों और कोतवाली के प्रभारी को निर्देशित किया था कि अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले सभी फर्जी बाबाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए उधम सिंह नगर पुलिस ने ऐसे 66 पीर फकीरों को हिरासत में लिया है जो अपराधिक प्रवृत्ति के थे, पुलिस ने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की.
ऑपरेशन कालनेमी को सफल बनाने के लिए उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जनपद के सभी थानों और कोतवाली के प्रभारियों को निर्देश दिया है. ढोंगी बाबाओं और पीर फकीरों को चिन्हित करके कार्रवाई करो, जो दूसरों को धर्म की आड़ में ठगने का काम कर रहे हैं. एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 66 ढोंगी बाबाओं और पीर फकीरों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की. पुलिस द्वारा हो रही कार्रवाई के बाद से ढोंगियों में हड़कंप मच गया है.
आगे भी हमारी कार्रवाई इसी तरह से जारी रहेगी- एसएसपी मणिकांत मिश्रा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर पूरे प्रदेश में फर्जी बाबाओं के खिलाफ कालनेमी ऑपरेशन के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है. उधम सिंह नगर जिला पुलिस ने ऐसे 66 पीर फकीरों को चिन्हित कर उन्हें हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की हैं. जो यूपी के सीमावर्ती जनपद रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत समेत अन्य जनपदों के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में ऐसे पीर फकीरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है जो अवैध कार्यों में लिप्त थे, आगे भी हमारी कार्रवाई इसी तरह से जारी रहेगी.
ढोंगियों को पूर्व में भी पुलिस भेज चुकी है जेल
ऑपरेशन कालनेमी की शुरुआत से पहले भी उधम सिंह नगर जिले में पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जो धर्म की आड़ में गलत काम कर रहे थे. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मदरसे में पढ़ाने वाले एक मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जो कई नाबालिग बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बना चुका था. जबकि ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने हाल ही में एक ढोंगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जो लोगों के साथ ठगी के साथ साथ महिला से दुष्कर्म किया था.