Uttarakhand Tourist Places: उत्तराखंड (Uttarakhand) ऐसा राज्य है, जहां की खूबसूरती दूर-दूर तक फेमस है. यहां कईं ऐसी जगहें हैं जहां आने के लिए पर्यटक खुद को नहीं रोक पाते हैं. यही वजह है कि यहां पर्यटकों का सैलाब उमड़ा रहता है, गर्मियों में यह सैलाब ज्यादा होता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अन्य राज्यों में लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे होते हैं और वो सुकून और ताजगी पाने के लिए इधर का रुख करते हैं.
आने वाले दिनों में दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है, जिससे बचने के लिए आप उत्तराखंड की हसीन वादियों में अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं. आइए आपको बताते हैं उत्तराखंड की वो पांच ठंडी जगहें जहां आप गर्मियों में यहां आ सकते हैं.
1. ऋषिकेश: ऋषिकेश (Rishikesh) हमेशा से ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता आ रहा है. गर्मियों में यहां आकर आप कुछ एडवेंचर कर सकते हैं क्योंकि यहां सबसे अधिक एडवेंचर जगहें हैं. ऋषिकेश में बहुत से ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं जहां पर आप सुकून और ताजगी महसूस करेंगे. यहां आप त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला, शिवपुरी और कुडियाला जैसी जगहों में घूमने जा सकते हैं. इसके अलावा यहां कई सारे आश्रम हैं, जहां आप शांति महसूस करेंगे.
2. मसूरी: जैसा कि सभी जानते हैं कि मसूरी (Mussoorie) को पहाड़ियों की रानी कहा जाता है और यह देवभूमि यानी उत्तराखंड की शान है. ऐसे में अगर गर्मियों में आप उत्तराखंड गए और मसूरी न गए तो समझो आप बहुत कुछ मिस कर देंगे. यहां बहुत से ऐसी जगहें हैं जहां जाकर आपको बहुत अच्छा महसूस होगा. यहां कैम्पटी फॉल, भट्टा फाल्स से लेकर माल रोड तक कईं ऐसे टूरिस्ट प्लेस है जहां पर जाकर आप खूब इन्जॉय कर सकते हैं.
3. नैनीताल: अगर आप गर्मियों से बचने के लिए किसी ठंडी जगह को ढूंढ रहे हैं तो उनमें से एक बेस्ट जगह नैनीताल (Nainital) भी है. नैनीताल झीलों से भरा हुआ है और यहां आकर आप गर्मियों को पूरी तरह भूल जाएंगे क्योंकि गर्म मौसम में भी यहां तापमान लगभग 16-18 डिग्री सेल्सियस रहता है. नैनीताल में नैनी लेक, नैनीताल जू, हिमलायन व्यू पॉइंट आदि कईं ऐसी जगहें हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए.
4.चमोली: चमोली (Chamoli) उत्तराखंड का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. चमोली में एक तरफ धार्मिक स्थल के लिए फेमस है तो वहीं दूसरी तरफ खूबसूरत हिल्स स्टेशन, झील-झरने और नदियां यहां की खूबसूरती को बढ़ाती हैं. यही वजह है कि चमोली को उत्तराखंड की शान कहा जाता है. चारों धामों में से एक धाम बद्रीनाथ भी यहीं पर मौजूद है. यहां फूलों की घाटी, गोपेश्वर, हेमकुंड साहिब समेत बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं.
5. रानीखेत: रानीखेत (Ranikhet) यह उत्तराखंड राज्य का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां पर घूमने के लिए कई प्राचीन मंदिर हैं. वैसे तो रानीखेत में कई दर्शनीय स्थल हैं, लेकिन यहां का झूला देवी मंदिर अति प्रसिद्ध और प्राचीन है. इसके अलावा यहां का राम मंदिर भी खासा प्रसिद्ध है.
यह भी पढ़ें:-