Advisory For Char Dham Yatra 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) में इस बार चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं दूसरी इस यात्रा के दौरान 20 यात्रियों की मौत से भी उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने चार धाम यात्राा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर एडवायजरी जारी की है और ऐसे यात्रियों से यात्रा स्थगित करने की अपील की गई है जो बीमार हैं या किसी बीमारी से जूझ रहे हैं.
श्रद्धालुओं के लिए एडवायडरी जारी
- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो एडवायजरी जारी की गई है उसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए ये दिशानिर्देश दिए हैं.
- चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालु यात्रा से पहले अपने स्वास्थ्य की परीक्षण कराए. अगर कोई पहले से बीमार है तो अपने डॉक्टर से परामर्श की पर्ची और उनका फोन नंबर जरूर साथ रखें.
- अधिक बुजुर्ग, बीमार या जिन्हें पहले कोविड हो चुका है ऐसे यात्रियों के लिए यात्रा न करने या कुछ समय यात्रा को स्थगित करना उचित होगा.
- हार्ट के मरीज, शुगर और हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाते समय खास सावधानी बरतें. अगर किसी भी श्रद्धालु को इनमें से कोई भी बीमारी है तो वो अपने साथ पर्याप्त मात्रा में दवाईंया अवश्य रखें और डॉक्टर द्वारा लिखी गयी दवाईयों एवं परामर्श पर्ची यात्रा के दौरान अपने साथ रखें.
- किसी भी स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी हेतु 104 हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करेंगे.
- एम्बुलेंस हेतु 108 हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क करेंगे.
Taj Mahal: ताजमहल के 22 कमरों के मामले में इस वजह से सुनवाई टली, अब गुरूवार को होने की संभावना
पीएमओ ने भी मांगी रिपोर्ट
उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू हुए अभी 7 दिन ही हुए हैं और इन सात दिनों में अब तक 20 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. चारधाम यात्रा में हुई इतनी मौतों को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य भी परेशान हैं. वहीं पीएमओ ने भी इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. जिसके बाद विभाग सभी हुई मौतों के कारण और रिपोर्ट बनाने में जुट हुआ है.
ये भी पढ़ें- Rakesh Tikait: ज्ञानवापी मस्जिद केस पर राकेश टिकैत का बयान, कहा- 'सरकार ही कर रही है लड़ाने का काम'