Uttarakhand News: उधमसिंहनगर (Udham Singh Nagar) जनपद में अलग-अलग सड़क हादसों (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इनमें से एक हादसा हल्द्वानी में हुआ जहां दो भाई बाइक (Bike) पर सवार होकर जा रहे थे और एक कार (Car) ने उन्हें टक्कर मार दी, जबकि दूसरी घटना नेतानगर में हुई, जहां काम से लौट रहे दो बाइकसवारों को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी.

दो सगे भाईयों को कार ने मारी टक्कर

रामपुर जिले के रहने वाले दो सगे भाई साजिद अली और वाजिद अली बाइक पर सवार होकर मजदूरी का काम करने हल्द्वानी जा रहे थे इसी बीच जैसे ही उनकी बाइक रुद्रपुर से टांडा जंगल पहुंची थी, तभी एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक पर साजिद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छोटा भाई वाजिद अली गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

काम से लौट रहे युवकों को टक्कर

दूसरी घटना दिनेशपुर के नेतानगर की है जहां पर हल्द्वानी से काम करके घर वापस लौट रहे दो बाइक सवार युवकों को कार ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार एक युवक मोहम्मद फईम अली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक निजाम गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर के बाद घायल निजाम को तत्काल उपचार के लिए रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है की फईम अली गदरपुर के रामजीवनपुर का रहने वाला था और अपने साथी के साथ हल्द्वानी से काम करके वापस लौट रहा था. इसी दौरान उसको नेतानगर के पास कार ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मायावती का बड़ा बयान, इन मुद्दों पर BJP सरकार को घेरा

दो की मौत, 2 घायलएसपी सिटी मनोज कत्याल ने इन दोनों घटनाओं को लेकर बताया कि इन दोनों घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक-एक शख्स घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे पर पर कार्वराई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें-