Nainital News: उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही हैं, ऐसे में लंबा वीकेंड होने की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ मैदानी इलाकों से सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए नैनीताल उमड़ पड़ी. भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी सुव्यवस्था बनाने का मशक़्क़त करनी पड़ रही है. नैनीताल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. मैदानों में तेजी से बढ़ती गर्मियों से बचने के लिए पर्यटक अपना वीकेंड मनाने यहां पहुंचे हैं. नैनीताल के लवर्स पॉइंट, हिमालय दर्शन, स्नो व्यू पॉइंट आदि क्षेत्रो में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है.
नैनीताल में भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से जहां एक और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हुए है तो वही नगर की पार्किंग वाहनों से पूरी तरह पैक हो चुकी है. पर्यटक नैनीताल पहुँचकर प्राकृतिक सौंदर्य और ठंडे मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. मुक्तेश्वर, रामगढ़, कैंची धाम, पंगोट आदि क्षेत्रों में भी पर्यटकों की चहल कदमी देखी जा सकती है. यहां का कूल मौसम पर्यटकों को सुकून की अनुभूति दे रहा है. वीकेंड की छुट्टियों के चलते देश के विभिन्न शहरों से पर्यटकों का नैनीताल पहुंचने का सिलसिला जारी हैं.
नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़नैनीताल आए पर्यटकों का कहना है कि मैदानों में पड़ रही गर्मी से बचने के लिए कुछ पल सुकून से बिताने अपने परिवार के साथ यहां आए है. यहां के मौसम और ठंडी हवाएं व हसीन वादियां में आकर सुकून की अनुभूति हो रही है. वहीं पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा हल्द्वानी, कैंचीधाम, नैनीताल का ट्रैफिक प्लान जारी किया है. साथ ही पर्यटकों से अनुरोध किया कि असुविधा से बचने हेतु जारी किये गये ट्रैफिक प्लान के अनुसार अपनी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनायें.
नैनीताल के अन्दर पार्किंग स्थल भर जाने पर कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को शहर के बाहर अस्थायी पार्किंग रूसी-1 व नारायण नगर कालाढुंगी रोड़ में रोक कर पार्क कराया जाएगा एवं वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जायेगा. साथ ही हल्द्वानी की ओर से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को अस्थायी पार्किंग रूसी-2 हल्द्वानी रोड़ में पार्क कराया जायेगा एवं वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जायेगा.
इसके साथ हल्द्वानी से भवाली, कैंचीधाम की ओर जाने वाले पर्यटक वाहनों को रातीघाट मार्ग सैनेटोरियम भवाली पर पार्क कराया जाएगा. भवाली सैनेटोरियम से शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम भेजा जाएगा. हल्द्वानी-भीमताल मार्ग से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को विकास भवन भीमताल से संचालित शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम, भवाली भेजा जाएगा.
इनपुट- कमल जगाती