UP Weather Update: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) की वजह से देश के कई हिस्सो में मौसम (Weather) पर असर पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने करवट ली है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि पिछले दो दिन से दिन में निकल रही तेज धूप के चलते लोगों को ठंड से राहत मिली है.
यूपी में आज का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 19 फरवरी यानी आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. गौरतलब है कि पिछले दिनों कड़ाके की सर्दी के कारण न्यूनतम तापमान लगातार सिंगल डिजिट में बना हुआ था. फिलहाल यूपी के लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. चलिए जानते हैं आज यूपी के कुछ बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 108 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 96 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 96 रिकॉर्ड किया गया है
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 114 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में धूप खिली रहेगी. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 98 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज किया गया है.
मेरठ
मेरठ में आज अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 106 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 155 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें