उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दो अलग-अलग गटनाओं में दो पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) के दो जवानों की मौत हो गई. रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में आए जहां रात्रि गश्त कर रहे पीआरवी चालक को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस ट्रक को पकड़ने के लिए चारों तरफ से घेराबंदी की गई. चेकिंग के दौरान दो प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) जवानों को दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी जिसमें एक पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों मामले मिल एरिया थाना क्षेत्र में ही घटित हुए.


मिल एरिया थाना क्षेत्र के हरदासपुर के पास पीआरवी रात्रि गश्त कर रही थी. तब तक पुलिस टीम को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक आता दिखाई दिया. संदिग्ध देखकर पीआरवी टीम उसे सही तरीके से गाड़ी चलाने के लिए निर्देशित किया और गश्त के लिए आगे निकल गए. लेकिन तब तक पीछे से अनियंत्रित ट्रक चालक ने पीआरवी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीआरवी चालक उमेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य सहयोगी पुलिसकर्मी घायल हो गए . जैसे ही इसकी सूचना दी गई, चारों तरफ से उस ट्रक को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी गई और हर नाके पर चेकिंग लगा दिया गया.


दूसरी घटना में मिल एरिया थाना क्षेत्र के रेयान स्कूल के पास पुलिसकर्मी आने वाले सभी ट्रकों को रोककर तलाशी ले रहे थे कि वहां भी एक अनियंत्रित ट्रक ने दो पीआरडी जवानों को टक्कर मार दी जिसमें एक पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीरता देखते हुए उसे लखनऊ भेज दिया.


बता दें कि ट्रक चालकों का एक कॉकस चल रहा है जो ओवरलोडेड होते हैं या फिर अवैध रूप से सामग्रियों को सप्लाई करने का काम करते हैं. उन सभी ट्रकों के नंबर प्लेट या तो खुरचे हुए होते हैं या फिर उस पर कालिख पोती होती है. ऐसा वह इसलिए करते हैं कि अगर वह कोई दुर्घटना भी करें तो उनकी पहचान ठीक से ना हो सके.


डंपर चालक गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जनपद रायबरेली की पीआरवी टीम रात्रि गश्त पर थी तो उसे एक अनियंत्रित डंपर जाता हुआ दिखाई दिया. पीआरवी के जवानों ने उन्हें सही डंपर चलाने का निर्देश दिया और आगे बढ़ गए. उसी डंपर ने पीछे से पीआरवी को टक्कर मार दिया जिसमें पीआरवी चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.


इस घटना के बाद पूरे जनपद में चेकिंग लगवाई गई जिसमें मिल एरिया थाना क्षेत्र के रेयान स्कूल के पास अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने चेकिंग कर रहे दो पीआरडी जवानों को भी टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे पीआरडी जवान को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है. फरार डंपर चालक को घेराबंदी करके पकड़ लिया गया है. दोनों मामलों में मिल एरिया थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.


मामूली गलतियां भी आपकी आंखों को पहुंचा सकती हैं नुकसान, बचना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ख्याल 


Deoria: टिकट कटने पर कांग्रेस की महिला नेता ने राष्ट्रीय सचिव से की मारपीट