Varanasi Police Alert: केरल (Kerala) में रविवार को सीरियल ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वाराणसी (Varanasi) में पुलिस अधिकारियों ने बस स्टैंड, कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र, बनारस घाट, धार्मिक स्थल, मंदिर व भीड़भाड़ जैसे अन्य संवेदनशील जगह पर चेकिंग अभियान चलाया. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. 

केरल के कोच्चि शहर में रविवार को एक ईसाई समुदाय के कन्वेन्शन सेंटर में बम ब्लास्ट हुआ था. धमाके में दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. जिसके बाद वाराणसी में भी प्रशासन अलर्ट हो गया. देर रात पुलिस के आला अफसरों ने सड़कों पर उतर चेकिंग अभियान चलाया.   

पुलिस ने की जागरूक रहने की अपील पुलिस अधिकारी लोगों से जागरूक व सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं. साथ ही संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है. वाराणसी में रात्रि के समय एसीपी चेतगंज राजकुमार सिंह द्वारा कैंट स्थित बस अड्डे पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां लावारिस वस्तुओं की चेकिंग और संदिग्ध दिखाई दे रहे लोगों से भी पूछताछ की गई.

इसके अलावा बनारस के घाट, चौराहे, धार्मिक स्थल, मंदिर और अन्य संवेदनशील जगहों पर काशी जोन के आर एस गौतम ने भी भ्रमण किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से लोगों को जागरूक रहने के साथ साथ अफवाहो से बचने की भी सलाह दी गई है.

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजरकेरल सीरियल ब्लास्ट में जानकारी मिलने तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से भी अधिक लोग घायल हैं. वहीं इस मामले को लेकर वाराणसी पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले और सोशल मीडिया पर अनावश्यक टिप्पणी करने वालों को सीधे तौर पर मॉनिटर किया जा रहा है और ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की भी हिदायत दी है.

ये भी पढ़ें- 

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की इस लोकसभा सीट ने बढ़ाई BJP की टेंशन, दावेदारों की रेस में अजीत डोभाल के बेटे का भी नाम