Kaushambi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी जिले (Kaushambi District) के कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव में लापरवाह ट्रैक्टर ड्राइवर ने दो मौसेरे भाइयों को रौंद दिया. हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. लापरवाह ड्राइवर ने बच्चों को रौंदने के बाद सामने खड़ी दो बाइकों के ऊपर भी ट्रैक्टर चढ़ा दिया, इससे दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. 


इस हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. वहीं मृतक बच्चे के परिजनों और रिश्तेदारों ने शव को घर पर ही रखकर हंगामा शुरु कर दिया, ये हंगामा लगभग दो से ढ़ाई घंटे तक चलता रहा. हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद कोखराज व सैनी कोतवाली पुलिस के साथ सिराथू क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा और नायब तहसीलदार अंकिता पाठक मौके पर पहुंचीं. उन्होंने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


ड्राइवर ने ट्रैक्टर से खो दिया था नियंत्रण


कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा निवासी छोटेलाल की बेटी की शुक्रवार को बारात आई थी. शादी में शामिल होने के लिए छोटेलाल के बहनोई प्रेमचंद की पत्नी अपने बेटे नीरज रैदास ( उम्र 13 साल), दूसरे बहनोई दिलीप की पत्नी तीन वर्षीय बेटे मयंक निवासी परसरा के साथ आए थे. टेंट लगाने की जिम्मेदारी कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर नेवादा निवासी विजय रैदास को दी गई थी. शनिवार (10 मई) को दोपहर 2:30 बजे के आसपास टेंट खोलने के बाद लेबरों ने ट्रैक्टर में सामान लाद कर ले जाने लगे. ट्रैक्टर के आगे बढ़ते ही ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. सामने खेल रहे मयंक और नीरज अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आगए, हादसे में मौके पर नीरज की मौत हो गई. जबकि मयंक गंभीर रुप से घायल हो गया. 


नाराज परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर किया हंगामा


इस दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर के ड्राइवर ने ब्रेक लगाने के बजाया आगे बढ़ा दिया, जिससे सामने खड़ी दो बाइकों के ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. चीख-पुकार सुन मौके पर मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई जबकि आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. नाराज परिजनों ने शव को घर पर ही रखकर हंगामा शुरु कर दिया. सूचना मिलने पर सिंधिया चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र वर्मा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए. परिजनों और रिश्तेदारों की नाराजगी और मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. हालात को देखते हुए कोखराज पुलिस के अलावा सैनी पुलिस के साथ-साथ सिराथू क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा एवं नायब तहसीलदार अंकिता पाठक मौके पर पहुंची.


हादसे को लेकर प्रशासन ने ये कहा


सिराथू क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव में एक दुर्घटना हुई थी, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि एक और बच्चा घायल हो गया था, उसका इलाज चल रहा है. इस सूचना पर कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची थी. मुझे जानकारी हुई तो मैं भी सैनी पुलिस के साथ पहुंचा हूं. उन्होंने बताया कि बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ड्राइवर लापरवाह तरीके से ट्रैक्टर को चला रहा था, जिसकी वजह से हादसा हुआ है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ट्रैक्टर सहित दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.


ये भी पढ़ें: Auraiya Silver Loot Case: औरैया चांदी लूट केस को लेकर अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कहा- 'सत्ताधारी MP के खिलाफ...'