UP News: सुल्तानपुर (Sultanpur) के ग्राम सभा में अवैध अतिक्रमण करना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया. हाईकोर्ट (High Court) में दायर याचिका के बाद हरकत में आये प्रशासन ने आज अतिक्रमण किये गए स्थानों पर बुल्डोजर (Bulldozer) चलवा दिया. साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि अगर उन्होंने अवैध अतिक्रमण किया है तो उसे हटा दें अन्यथा जुर्माने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
क्या हुई कार्रवाईदरअसल, ये मामला है बल्दीराय ब्लॉक के रैंचा गांव का है. इसी गांव के रहने वाले रामदेव मिश्रा ने ग्राम सभा की जमीन, तालाब, खलिहान समेत तमाम सरकारी जमीनों पर कब्जे की शिकायत को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाईकोर्ट ने इस पीआईएल का संज्ञान लेते हुये तत्काल सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने का निर्देश दिया था. जिसके बाद आज बल्दीराय प्रशासन हरकत में आया. तसीलदार और थानाध्यक्ष की अगुवाई में टीम बुल्डोजर लेकर रैंचा गांव पहुंची. टीम ने तालाब, खलिहान और ग्राम सभा की जमीन को मुक्त करवाया गया. इसके साथ ही एसडीएम बल्दीराय ने तहंसीलवासियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने जाने अनजाने में कोई अवैध अतिक्रमण किया है तो उसे तत्काल खाली करवा लें. अन्यथा यदि प्रशासन उसे खाली करवाता है तो जुर्माने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उपजिलाधिकारी ने की अपीलउपजिलाधिकारी वंदना पाण्डेय ने कहा कि बल्दीराय की जनता से अपील करना चाहती हूं. आप सभी जानते हैं कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करना गलत है. इस संबंध में हमारी तहसील में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जनता को कई बार जानकारी नहीं होती या फिर अल्प जानकारी के कारण उनके द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया जाता है. तो ऐसी जनता से मेरी अपील हैं कि हमारे लोग उन्हें बताए कि वो सरकारी है और उस पर कब्जा है तो उसे खाली कर दिया जाए. अन्यथा उन्हें इस जुर्म में जुर्माना भी भरना पडेगा और मकान या फिर जो भी उन्होंने कार्रवाई की है वो ध्वस्त होगा. इससे उन्हें दोगुना नुकसान उठाना पडेगा.
ये भी पढ़ें-
क्या केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा नहीं होंगे डिप्टी सीएम? विधायक दल की बैठक के बाद सस्पेंस बढ़ा!
UP Politics: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा किया पेश