नोएडा: धर्मांतरण मामले में नोएडा डेफ सोसायटी स्कूल का नाम सामने आने के बाद स्कूल के बाहर हलचल तेज हो गई है. यही वजह है कि स्कूल में यथास्थिति बनाने के लिए पुलिस ने पूरे स्कूल को अपने कब्जे में ले लिया है. मौके पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है ताकि स्कूल के अंदर से कोई भी दस्तावेज या कोई भी सामग्री गायब ना होने पाए. 


मिले अहम सबूत 
नोएडा डेफ सोसायटी स्कूल पर आरोप है कि यहां के पढ़ने वाले बच्चों का धर्मांतरण कराया गया है. यही वजह है कि अब उत्तर प्रदेश एटीएस से इस पूरे मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में इस स्कूल के 2 बच्चों का धर्मांतरण होना पाया गया है. यूपी एटीएस को कई अहम सबूत भी हाथ लगे हैं, जिसकी जांच की जा रही है.


जांच में हो सहूलियत
पुलिस की मानें तो नोएडा डेफ सोसायटी स्कूल पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फोर्स तैनात की गई है. ऐसा इसलिए भी किया गया है कि किसी भी हाल में मौके पर कानून व्यवस्था बिगड़ने ना पाए. वहीं, अगर एटीएस समेत कोई भी जांच एजेंसी यहां पर जांच करने आती है तो उसे यथास्थिति बरकरार मिले, जिससे उसको जांच में सहूलियत हो.  


स्कूल में लगाया गया ताला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश एटीएस ने नोएडा पुलिस से बात की और कहा कि नोएडा डेफ सोसायटी में यथास्थिति बरकरार रहे. कोई भी समान और दस्तावेज वहां से बाहर ना निकलने पाए. यही वजह है कि नोएडा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. और आज नोएडा डेफ सोसायटी स्कूल में ताला भी लगा दिया गया है. 


मुस्तैद है पुलिस 
बता दें कि, कल दिल्ली से कुछ लोग आकर के नोएडा डेफ सोसायटी स्कूल के बाहर अचानक से हंगामा करने लगे थे. लोग नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जैसे ही नोएडा पुलिस को जानकारी हुई वो मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराकर वहां से वापस भेजा. अब ऐसी घटना दोबारा ना हो इसको लेकर पुलिस वहां 24 घंटे मुस्तैद है. 


ये भी पढ़ें: 


योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- जंगलराज में भगवान भरोसे है महिलाओं की सुरक्षा