उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और जूनियर इंजीनियर (JE) पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यूपीपीसीएल के इन पदों के लिए आवेदन 12 नवंबर 2021 से शुरू होने वाले हैं. जो कैंडिडेट्स  इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हों, वे यूपी एनर्जी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपी एनर्जी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – upenergy.in


आपकी जानकारी के लिए बता दें इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 115 पदों को भरा जाएगा. यूपीपीसीएल के ऐई और जेई पदों के लिए आवेदन आरंभ होंगे 12 नवंबर को और आवेदन करने की अंतिम तारीख है 02 दिसंबर 2021. इस तारीख के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.


महत्वपूर्ण तारीखें –


यूपीपीसीएल ऐई और जेई पदों के लिए आवेदन आरंभ होने की तारीख – 12 नवंबर 2021


यूपीपीसीएल ऐई और जेई पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख – 02 दिसंबर 2021


यूपीपीसीएल ऐई और जेई पदों के लिए आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 04 दिसंबर 2021


यूपीपीसीएल एआरओ पदों के लिए परीक्षा आयोजित होने की संभावित तारीख – जनवरी 2022 के दूसरे हफ्ते तक


वैकेंसी विवरण –


जूनियर इंजीनियर – 71 पद


असिस्टेंट इंजीनियर – 44 पद


आवेदन शुल्क –


यूपीपीसीएल ऐई और जेई पदों के लिए आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी को 1180 रुपए का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को 826 रुपए. वहीं पीएच कैटेगरी को 12 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.  


इन पदों पर चयन सीबीटी परीक्षा यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को यूपीपीसीएल में ट्रेनिंग दी जाएगी. विस्तार से जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UPPSC PCS Exams 2021: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 की Answer key रिलीज, इस तारीख तक करें ऑब्जेक्शन 


Bihar Teacher Recruitment 2021: बिहार में PT टीचर के आठ हजार से ऊपर पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, जानिए डिटेल्स