Meerut News: उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ के पल्लवपुरम (Pallavpuram, Meerut City) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यहां एक तेंदुआ देखा गया. वन विभाग ने बताया कि पुलिस और वन टीम पहुंच गई है.  वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए सुबह से ही ऑपरेशन चलाया है लेकिन अभी तक वन विभाग को कोई सफलता नहीं मिली है.

डीएफओ राजेश कुमार ने कहा "तेंदुए के बारे में जानकारी मिली है. मौके पर पुलिस और वन टीम पहुंच गई है. हमारी अपील है कि लोग शांति बनाए रखें ताकि हम इसे बिना किसी नुकसान के सुरक्षित बचा सकें." उन्होंने जनता से अपील की कहा कि शोर ना मचाएं.

पार्क में घुस गया है तेंदुआबताया जा रहा है कि यह तेंदुआ मकान से निकलकर कॉलोनी के ही एक पार्क में जा घुसा है. जहां पर तेंदुआ छिप कर बैठा है वहां आसपास भीड़ जमा हो गई है.

वन विभाग का कहना है कि इस ऑपरेशन में निश्चित रूप से तेंदुए को काबू में कर लेंगे. एक बार पिंजड़े में कैद कर उसको जंगल या किसी चिड़ियाघर में छोड़ देंगे. फिलहाल पकड़ने में सफलता नहीं मिली है वन विभाग की टीम और पुलिस विभाग की टीम इस पूरे ऑपरेशन में जुटी हुई है. 

यह भी पढ़ें:

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, इस सीट से जताई इच्छा

UP Election 2022: निषाद पार्टी के इकलौते विधायक थे बाहुबली विजय मिश्रा, अब खुद संजय निषाद हराने में जुटे, किया ये दावा