उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को बेहद गंभीर बना दिया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जनपद की फैक्टरियों में आरडीएफ के नाम पर बाहर से कचरा मंगाकर जलाया जा रहा है. जिससे प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है.

Continues below advertisement

शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन की पहल पर जिला कलेक्ट्रेट स्थित पंचायत सभागार में किसानों और फैक्ट्री मालिकों के बीच एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मौजूद रहे. बातचीत के दौरान किसानों और फैक्ट्री मालिकों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

जनपद में कचरा जलाने की अब नहीं दी जाएगी अनुमति- राकेश टिकैत

बैठक के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जनपद में बाहर से कचरा लाकर जलाने की अनुमति अब नहीं दी जाएगी. अगर बाहर से ट्रक भरकर कचरा आया, तो किसान आंदोलन तेज करेंगे. फैक्ट्री मालिकों में हिम्मत है तो बाहर से कचरा लाकर दिखाएं.

Continues below advertisement

फैक्ट्री बंद कर जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी मिल की चाबी- पंकज अग्रवाल

राकेश टिकैत की चेतावनी पर फैक्ट्री मालिक पंकज अग्रवाल ने भी दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आरडीएफ जलाने की अनुमति सरकार से है. अगर दबाव बनाया गया तो फैक्ट्री बंद कर मिल की चाबी जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी. फैक्ट्री मालिकों ने साफ कहा कि दहशत के माहौल में मिल चलाना संभव नहीं है.

ये भी पढ़िए- VIDEO: सीएम नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी ने ट्रैफिक DSP को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे