सरकार ने उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग में किसानों की डीबीटी का लाभ बंद करने को गंभीरता से लिया है. किसानों को डीबीटी बंद कर कुछ चहेती कंपनियों को ही सीधे भुगतान करने के मामले में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले जरूर किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से जो भुगतान हो रहा था उसे विभाग ने बंद कर दिया गया था. लेकिन जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो तुरंत आदेश दिया कि किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ही पैसा भेजा जाए. उद्यान मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. उद्यान मंत्री ने कहा कि वो अपने विभाग में भ्रष्टाचार को पनपने नहीं देंगे.


डीबीटी पर क्या कहा


उद्यान मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी ने भी इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में खाद्य प्रसंस्करण महासंघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार की बात कही थी.


वहीं नोटों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बसपा नेता आकाश आंनद के ट्वीट पर उद्यान मंत्री ने कहा कि कई बार अंधे के हाथ बटेर लग जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी कभी किसी रामलीला में तिलक लगाती हुई नजर आ रही हैं, राहुल गांधी उल्टा जनेऊ पहने नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि अच्छा है जिसने अब तक इन सब चीजों का विरोध किया, वह लोग भी यह काम कर रहे हैं, वे मंदिर जाने का ढोंग करते हैं. उन्होंने कहा कि ये नेता आज बीजेपी की नीतियों पर चल रहे हैं.


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना


दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह बताना चाहिए की भारत टूटा कहां है. उन्होंने कहा कि यात्रा निकालने से पहले उन्हें तीनो गांधी में जो फुटन है, उसे ठीक करना चाहिए. उन्हें कांग्रेस पार्टी में की टूट को ठीक करना चाहिए. उन्हें पहले अपने परिवार को जोड़ना चाहिए फिर यात्रा निकालनी चाहिए.


लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर हो रहे उपचुनाव पर दिनेश प्रताप सिंह ने दावा किया है कि उनकी सरकार के कामकाज को जनता ने हाल ही में सर्टिफिकेट दिया है. जनता एक बार फिर बीजेपी को भारी वोटों से लखीमपुर में जिताएगी. 


ये भी पढ़ें