लखनऊ. देश की राजधानी दिल्ली में हुए वीभत्स निर्भया कांड को 8 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने निर्भया को श्रद्धांजलि दी है. यूपीएमआरसी ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर हिंसा के खिलाफ, महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को समर्पित, ‘रात का उजाला‘ नाम से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान एक हजार दीये जलाए गए.


हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था. इस अवसर पर ‘रेड ब्रिगेड‘ एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे भेदभाव और हिंसा के बारे में लोगों को संवेदनशील और जागरूक बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. महिला सशक्तिकरण को समर्पित विशेष संवाद का भी आयोजन किया गया, जिसमें यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव और रेड ब्रिगेड की संस्थापक उषा विश्वकर्मा समेत तमाम लोग शामिल हुए.





"मेट्रो में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम"
यूपी मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने कहा कि आधी आबादी की चिंता और परेशानी को दूर किए बिना हम बेहतर समाज के निर्माण की कल्पना भी नहीं कर सकते. मेट्रो में यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. देर रात भी महिलाएं निश्चिंत हो मेट्रो से सफर करती हैं, क्योंकि यहां सबकी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों पर सब तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. स्टेशनों पर महिला गार्ड्स को भी नियुक्त किया गया है. मेट्रो स्टेशन से लेकर मेट्रो ट्रेनों के संचालन में भी महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.


वहीं, महिला सुरक्षा पर आधारित संवाद कार्यक्रम में रेड ब्रिगेड की संस्थापक उषा विश्वकर्मा ने महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सबको साथ आने का आह्वान किया. इसके अलावा हाईकोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता अंजू अग्रवाल ने इस अवसर पर मेट्रो से यात्रा के अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि यूपी मेट्रो यात्रियों के जानमाल की सुरक्षा के प्रति समर्पण और निष्ठा की अद्भुत मिसाल पेश कर रहा है.


ये भी पढ़ें:



UP Weather Update: यूपी में कहर बरपा रही ठंड, मौसम विभाग का अनुमान- अभी कुछ दिन और सताएगी बर्फीली हवा


राम मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक राम भक्त का लिया जाएगा सहयोग, चंदे के लिए VHP पूरे देश में चलाएगी अभियान