UP News: मेरठ (Meerut) की सरधना (Sardhana) विधानसभा से चुनाव हारने के बाद पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) पहली बार जनता से मुखातिब हुए. दरअसल, चुनाव हारने के बाद समीक्षा के उद्देशय से चौबीसी के लोगों ने पंचायत का आयोजन किया था.


जनता इंटर कॉलेज खेड़ा (Inter College Khera) में आयोजित पंचायत में संगीत सोम को भी बुलाया गया था. अपने लोगों के बीच पहुंचे संगीत सोम ने हारने के बाद भी जनता के विश्वास का आभार जताया. उन्होंने कहा कि ये मंथन का दौर है और हमें अपनी कमियों से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा.


संगीत सोम ने किया धन्यवाद
सरधना विधानसभा के खेड़ा गांव में पूर्व विधायक संगीत सोम के साथ चुनाव की समीक्षा को लेकर पंचायत आयोजित की गई थी. दोपहर में ट्रैक्टर-ट्राली व निजी वाहनों में बैठकर सैंकड़ों लोग पंचायत स्थल पर पहुंचे और संगीत सोम की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए. लोगों के बीच पहुंचकर संगीत सोम ने सबसे पहले उन्हें धन्यवाद दिया.


इसके बाद उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वह उनके सुख-दुख में पहले की भांति ही खड़े दिखाई देंगे. हालांकि अपने संबोधन में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे चौबीसी के कुछ लोग दूसरी विचारधारा से प्रभावित होकर उनके खिलाफ जाने को राजी हो गए.


क्या बोले पूर्व विधायक
पूर्व विधायक ने ऐसे लोगों को भी आत्ममंथन करने की सलाह दी है. संगीत सोम के संबोधन के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब कुछ युवाओं ने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान का विरोध करना शुरू कर दिया. संगीत सोम ने ऐसे युवाओं को भरी पंचायत में डांट दिया. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और हमेशा उसके लिए काम करेंगे.


उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी मानसिकता वाले लोग उन्हें कमजोर करने का काम करेंगे. अगर चौबीसी उन्हें मजबूत देखना चाहती है तो जातियों से ऊपर उठाकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि वह चुनाव हारे जरूर हैं, लेकिन दोगुने उत्साह के साथ वापसी करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Ujjain News: उज्जैन की 'बुलडोजर' सिटी एसपी पर रिश्वत लेने का आरोप, PHQ हुईं अटैच


Delhi News: मां नहीं बन पाई तो अपनी गोद भरने के लिए चुरा लिया दूसरे का बच्चा, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई