Maharajganj News: निचलौल शहर के कृष्णा नगर वार्ड में बीते रविवार को अर्थी पर लेटी प्रेमिका से शादी करने के मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया है. प्रेमिका के पिता ने प्रेमी की करतूत की पोल खोली तो सुनने वाले लोग सन्न हो उठे. हालांकि इस मामले में प्रेमिका के पिता ने सोमवार को पुलिस को तहरीर देकर प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
कृष्णा नगर वार्ड निवासी पारसनाथ मद्धेशिया ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि शहर के हर्रेडिह वार्ड के रहने वाला एक युवक बेटी प्रियंका को पहले प्यार के झांसे में फंसा लिया. फिर युवक बेटी के साथ करीब चार वर्षों तक शारीरिक शोषण करता रहा. तब तक मातापिता दोनों के संबंध में अंजान थे.
युवती का अपने प्यार में जकड़ाइसी बीच युवक बेटी को बहकावे में लेकर घर के निचले तल के एक कमरे में दुकान खोल रहने लगा. जब उन्हें बेटी और युवक के संबंध के बारे में पता चला तो पूछताछ की. लेकिन बेटी युवक के प्यार की झांसे में जकड़ चुकी थी. ऐसे में बेटी की शादी युवक से तय कर दी थी. जो तय के मुताबिक 29 नवंबर 2025 को होनी थी. इस बीच तय के आधार पर वह जमीन बेच ढाई लाख रुपये बेटी के प्रेमी युवक को दे दी. उसके बाद भी युवक बेटी पर दबाव बनाकर पांच लाख रुपये और मांगने लगा.
रकम नहीं देने पर युवक ने बेटी के मारपीट और शादी न करने की धमकी देना शुरू कर दी. इसी मामले को ही लेकर युवक ने बेटी के साथ 14 जून की देर शाम को विवाद किया था. जिस दौरान बेटी युवक के पास से घर के ऊपरी तल के एक कमरे में पहुंच कैद हो गई. काफी देर तक जब कमरे से बेटी की सुगबुगाहट नहीं मिली, तो कमरे के पास पहुंच तस्वीर देख सन्न हो उठे. फिर बेटी के पास पहुंचा तो पता चला कि बेटी की मौत हो चुकी है. मामले में पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार पोस्टमाटर्म रिपोर्ट का विसरा सुरक्षित किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत स्पष्ट होगा. तहरीर के अनुसार जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
चर्चा में है मृत प्रेमिका से शादी का मामलारविवार को मृत प्रेमिका से शादी रचाने वाले युवक का चर्चा सोमवार को पूरे दिन शहर के साथ ही पूरे क्षेत्र में बना हुआ था. लोग मृत प्रेमिका से शादी रचाने के कई कारण बताते रहे. शहर के तहसील चौराहे स्थित एक दुकान पर जब घटना का जिक्र लोगों के बीच में शुरू हुआ, तो लोग कई तरह के सवाल खड़ा करने लगे. कोई युवक के करतूत की चर्चा करता रहा. तो कोई प्रेमिका से शादी करने वाले युवक की पूरी तस्वीर को नाटक बताते रहे.
इतना ही नहीं युवक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें युवक खुद बता रहा है कि मृत प्रेमिका से उसका अक्सर विवाद होता रहता था. वही वीडियो में ही युवक की मां बगैर मर्जी के मृत युवती से शादी रचाने की बात कह रही है.