Lucknow IPL team includes three players from Uttar Pradesh: आईपीएल (IPL) में पहली बार लखनऊ (Lucknow) की टीम को शामिल किया गया है, जहां आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन के लिए खिलाड़ियों के मेगा नीलामी (Mega Auction) का आयोजन बेंगलुरु में किया गया था. दो दिन तक चली नीलामी प्रक्रिया में सबकी निगाहें लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) की टीम पर रहीं. लखनऊ की टीम में अब तक कुल 21 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसमें सिर्फ तीन खिलाड़ी स्थानीय यानि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से हैं.


उत्तर प्रदेश के इन तीन खिलाड़ियों लखनऊ टीम में किया गया है शामिल
पहली बार लखनऊ की टीम को आईपीएल में शामिल किये जाने से, कई घरेलू खिलाड़ियों (Domestic Players) को उम्मीद इस बार उन्हें टीम से खेलने का मौका मिलेगा. इस सीजन आईपीएल में खेलने के लिए उत्तर प्रदेश के 26 खिलाड़ियों ने नीलामी प्रकिया (Auction Process) में अपना नाम दिया था. इन खिलाड़ियों में सुरेश रैना (Suresh Raina), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जैसे दिग्गज शामिल थे. लेकिन नीलामी के पहले दिन यूपी से एक मात्र खिलाड़ी अंकित राजपूत (Ankit Rajput) ही लखनऊ की टीम में जगह बना पाए. वहीं नीलामी के अंतिम दिन रविवार को मेरठ (Meerut) के करण शर्मा (Karan Sharma) और संभल (Sambhal) से मोहसिन खान (Mohsin Khan) को लखनऊ खेमे में शामिल किया गया है. 


Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सेना कर रही है तीन दिवसीय बर्फ महोत्सव का आयोजन


लखनऊ टीम में शामिल नीलामी प्रक्रिया के बाद टीम में शामिल किये गए अंकित राजपूत को 50 लाख रुपये में खरीदा है. अंकित राजपूत इससे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाईट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीम में रह चुके हैं. करण शर्मा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने नीलमी में 20 लाख रूपये में खरीदा है. वहीं 24 वर्षीय मोहसिन खान को भी लखनऊ की टीम ने 20 लाख में खरीदा है, मोहसिन एक तेज गेंदबाज है. इससे पहले वह आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की तरफ से भी खेल चुके हैं.


लखनऊ ने अपनी टीम में इन 21 खिलाड़ियों को नीलामी प्रक्रिया के बाद किया है शामिल
केएल राहुल (17 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (9.20 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (4 करोड़ रुपये) को लखनऊ की टीम ने लिया. इसके अलावा इन खिलाड़ियों को लखनऊ सुपर जायंट्स ने नीलामी प्रक्रिया के जरिये अपनी टीम में शामिल किया था.


मयंक यादव- 20 लाख रुपये


एविन लुइस - 2 करोड़ रुपये


आवेश खान- 10 करोड़ रुपये


जेसन होल्डर- 8.75 करोड़ रुपये


क्रुणाल पांड्या- 8.25 करोड़ रुपये


मार्क वुड- 7.50 करोड़ रुपये


क्विंटन डिकॉक- 6.75 करोड़ रुपये


मनीष पांडे- 4.60 करोड़ रुपये


दीपक हुड्डा- 5.75 करोड़ रुपये


करण शर्मा- 20 लाख रुपये


काइल मेयर्स- 50 लाख रुपये


आयुष बडोनी- 20 लाख रुपये


मोहसिन खान- 20 लाख रुपये


मनन वोहरा- 20 लाख रुपये


शाहबाज नदीम- 50 लाख रुपये


दुशमंता चमीरा- 2 करोड़ रुपये


कृष्णप्पा गौतम- 90 लाख रुपये


अंकित राजपूत- 50 लाख रुपये


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi: PKL-8 में हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स को मिली जीत, परदीप ने रचा इतिहास लेकिन यूपी योद्धा को मिली मात