पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में गौवंश किलर एजाज की अवैध जमीन पर बने मकान व दुकान को जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर कुर्क कर सीज कर दिया है. गौरतलब है कि आरोपी पर गैंगस्टर सहित करीब 30 मुकदमे अलग अलग आपराधिक मामलों में दर्ज है. वहीं एसडीएम व पुलिस फोर्स ने एजाज के मकान दुकान की कुर्की कर दी है. बता दें शेरपुर इलाके में पूरे जनपद से बॉर्डर क्षेत्र तक गौकसी सहित तमाम जघनय अपराधों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. घटना थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर ग़ांव की है.
आरोपी को जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में देना होगा संपत्ति का ब्यौरा
गौरतलब है कि गौवंश किलर एजाज की अवैध जमीन पर बने मकान व दुकान की कुर्की करने एसडीएम, सीओ व भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे. इस दौरान माइक पकड़ कर कोतवाली पूरनपुर थानाध्यक्ष अशोक पाल सिंह ने घोषणा की कि गौवंश किलर नाम से मशहूर गैंगस्टर अपराधी एजाज के करोड़ो के मकान व दुकान को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क किया जा रहा है. बता दें कि आरोपी एजाज पर थाने में 30 मुकदमे दर्ज है. आरोपी ने जघन्य अपराधो में लिप्त होकर अवैध रूप से अचल संपत्ति बना ली थी, जिसको जिला प्रशासन ने कुर्क किया है. आरोपी को जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में हाजिर होकर अपनी संपत्ति के ब्यौरे का लेखा जोखा जमा कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.
शेरपुर गांव में माफियाओं के बीच मचा हड़कंप वहीं शेरपुर बाजार में गोवंश किलर के नाम से मशहूर एजाज के करोड़ों के मकान और दुकान पर जिला प्रशासन द्वारा की गई कुर्की की कार्रवाई से थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव में माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है. बता दें कि आरोपी एजाज के मकान व दुकान की कीमत करीब एक करोड़ 33 लाख बताई जा रही है.
एएसपी का मामले को लेकर क्या कहना हैपवित्र मोहन त्रिपाठी एएसपी ने बताया पूरनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेरपुर ग्राम निवासी एजाज बीते कई वर्षों से गोवंश पशुओं का वध करने व तमाम जघन्य अपराधों के मामले में गैंगस्टर सहित 30 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी ने शेरपुर में ही करीब 8300000 रुपए का मकान व 5000000 रुपए की दुकान अवैध रूप से बना रखी थी जिसे जिला प्रशासन ने एसडीएम की मौजूदगी में कुर्क कर दिया है. आरोपी को 15 दिन की हिदायत दी गई है कि वह मजिस्ट्रेट न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी संपत्ति का विवरण दें.
ये भी पढ़ें