Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) के सरकारी रोडवेज बस स्टैंड पर अवैध डग्गामार वाहनों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. यहां रोडवेज बस में सफर करने के लिए आने वाले यात्रियों को डग्गामार गाड़ियों के मालिक जबरन अपनी गाड़ियों में बैठा लेते हैं. ऐसे में यात्रियों से कई बार बदतमीजी और खींचातानी भी हो जाती है. अवैध डग्गामार वाहनों के ड्राइवर, कंडक्टर सरकारी बस की तरफ जाने वाले यात्रियों का बैग व सामान पकड़कर अपने डग्गामार वाहन पर जबरन रखकर उन्हें ले जाने का प्रयास करते हैं. इसके साथ ही यात्रियों से अनाप-शनाप किराया भी वसूला जाता है.


वहीं इस मामले में जब एबीपी न्यूज ने रोडवेज के कर्मचारियों से बात की तो उनका कहना है कि विभाग द्वारा कई बार प्रशासनिक अमले से मदद मांगी गई. साथ ही पत्र लिख करके सूचित भी किया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. वहीं रोडवेज कंडक्टर ने कहा कि प्राइवेट डग्गामार वाहन रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों को जबरन पकड़कर अपने डग्गामार वाहन पर खींच ले जाते हैं. ऐसे में कई बार लड़ाई भी हो जाती है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. इसके चलते सरकारी राजस्व को भी हर रोज काफी नुकसान होता है. साथ ही शहर मुख्यालय से महल दो किलोमीटर की दूरी पर स्थाई रोडवेज बस स्टेशन का उद्घाटन काफी समय पहले हो गया है, लेकिन आज भी वह संचालित नहीं हो पाया.


जल्द होगी कार्रवाई- डीएम
ऐसे में शहर मुख्यालय के बीचो-बीच बने अस्थाई रोडवेज बस अड्डे पर सरकारी बसों के साथ-साथ प्राइवेट और डग्गामार वाहनों की भीड़ लगा रहती है. इसके चलते हर रोज विवाद की स्थिति बनी रहती है. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग का ट्रैफिक भी बाधित होता है. वहीं इस मामले में जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि अभी हाल ही में इसकी जानकारी हुई है. अब निश्चित तौर पर परिवहन विभाग, आरटीओ विभाग, पुलिस विभाग को लगा कर ऐसे डग्गामार वाहनों और उनके मालिक के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आएगा और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.


UP Electricity Workers Strike: बिजली कर्मियों की हड़ताल जारी, ऊर्जा मंत्री के साथ नहीं बनी बात, जल निगम का भी मिला समर्थन