Chhath Puja 2021: छठ का पर्व बेहद उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. वाराणसी में घाटों पर जमा हुई सिल्ट की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी आ रही थी. इसके लिए स्थानीय नाविक समाज ने बीड़ा उठाया और सिल्ट साफ की. लेकिन दोबारा गंगा के उफान पर आने और बाढ़ की स्थिति होने के कारण घाटों पर मिट्टी जमा हो गई है. जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को घाटों पर परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है. हालांकि प्रशासन घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम कर रहा है. बता दें कि छठ पूजा में आज यानि 10 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा.


घाटों पर किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम


वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए, उनके लिए घाटों पर विशेष इंतजाम किए जाने के दावे किए हैं. केशव मौर्य ने कहा है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी और उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. केशव मौर्य ने आज प्रयागराज में संगम तट पर पर की जा रही तैयारियों का जायजा भी लिया और अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए है. उन्होंने कहा की प्रदेश की सरकार ने लोगों को छठ पूजा के मौके पर घाटों पर साफ सफाई से लेकर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों की बधाई दी है.


 






घाटों पर हुए रंगारंग कार्यक्रम


यूपी के सभी घाटों पर इस वक्त छठ की धूम देखने को मिल रही है. वहीं वाराणसी में इस मौके पर घाटों में कई रंगारंग कार्यक्रम भी देखने को मिले है. यहां लोक गायकों ने माता छठी को समर्पित गीतों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसी के साथ सभी गायकों ने छठी मैया से सभी के कल्याण के लिए कामना भी की है.


यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.


 






ये भी पढ़ें-


Bihar Crime: समस्तीपुर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या, पहले भी हुआ था हमला


Bihar Politics: नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, कहा- BJP नेताओं की वजह से फेल हो रही शराबबंदी कानून