Gonda News: उत्तर प्रदेश में गलन और ठिठुरन कम होने का नाम नहीं ले रही है. यहां शीतलहर लगातार जारी है. भले ही कोहरा कम पड़ रहा है लेकिन ठिठुरन और गलन बरकरार है. दिन में धूप निकलने से कुछ घंटों के लिए ठंड से निजात मिल जाती है. लेकिन शाम होते ही लोग कब कपाती ठंड का शिकार होने लगती हैं और अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो जाते हैं. मौसम विज्ञानिकों ने चेतायाबात अगर गोंडा की करें तो यहां भी ठंड का प्रकोप जारी है. गोंडा में रोडवेज बस स्टॉप पर कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला है. जहां पर लोग अलाव का सहारा लेकर हाथ सेक रहे हैं. तो वहीं जानवर भी ठंड के चलते अलाव का सहारा ले रहे हैं. इस कड़ाके की ठंड के चलते जहां जनमानस परेशान है तो वे भी आग का सहारा लेने को मजबूर हैं. शहर के लगभग सभी चौराहों पर जिला प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था करा रखी है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में इस कब कपाती ठंड से कोई भी निजात मिलने की संभावना नहीं है. ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े का प्रयोग करें और बहुत जरूरी होने पर रात में ही घर से बाहर निकलें. लगातार जारी है शीतलहरबता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तर भारत में हिमालय के ओर से आने वाली हवाओं के कारण ठिठुरन वाली ठंड पड़ रही है. वहीं इसी सप्ताह हुई बारिश ने भी ठंड को और ज्यादा बढ़ा दिया है. जबकि लगातार पड़ रही शीतलहर के कारण लोगों कपाती ठंड का शिकार हो रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड से कोई भी तरह की राहत नहीं मिलने का उम्मीद जताई है. वहीं खास तौर पर बुढ़े लोगों के लिए बाहर कम निकलने और गर्म कपड़े का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद और उनके बेटे पर प्रापर्टी डीलर ने दर्ज कराया केस, जानिए क्या-क्या आरोप लगाए हैं

Kannauj News: समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी के घर कन्नौज में आयकर का छापा