उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 24 नवंबर की देर रात ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने आरोपी का पता बताने वालों को 50000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है. मुख्य आरोपी की पहचान अशोक पुत्र राम हेतु निवासी धानीखेड़ा थाना बीघापुर जनपद उन्नाव के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सिरफिरा आशिक है.

सोशल मीडिया पर जारी की गई आरोपी की फोटो

बता दें कि 24 नवंबर को ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज घटना की सूचना मिलने के बाद देवीपाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था. जिसके बाद पुलिस महानिरीक्षक ने घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन किया. वहीं गोंडा के पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की पहचान करवाते हुए उसकी फ़ोटो सोशल मीडिया पर जारी कर दी और आरोपी पर 50000 की इनाम की घोषणा भी कर दी है.

आरोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते घटना को दिया अंजामपुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के शिव नगर कॉलोनी में प्रेम प्रसंग के चलते पूरी घटना को अंजाम दिया गया. सरफिरा आशिक मृतक दंपति की बेटी से शादी का दबाव बना रहा था और परिवार वाले शादी करने से मना कर रहे थे. घटना वाले दिन हत्यारोपी अशोक घर पर आया और शादी की बात करने लगा. वहीं बात ना बनने पर उसने धारदार हथियार से पति पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर दी और छोटी बेटी को भी घायल कर दिया. पति-पत्नी और उनकी बड़ी बेटी की मौके पर मौत हो गई. वहीं छोटी बेटी को गोंडा से लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें

Lucknow: आज से सदस्यता अभियान चलायेगी यूपी कांग्रेस, एक करोड़ नए सदस्य बनाने का है लक्ष्य

Petrol Diesel Price Today: जानिए- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पंजाब में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट