Uttar Pradesh News: नूपुर शर्मा के बयान के बाद मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा 3 जून और 10 जून को प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शन के बाद एक बार फिर कल जुमे की नमाज होने वाली है. ऐसे में अयोध्या से पूर्व बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने मुस्लिम समाज के लोगों से जुमे की नमाज के बाद किसी भी तरीके का कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है. इकबाल अंसारी ने संवैधानिक दायरे के अंतर्गत अपनी शिकायत सरकारी अधिकारी को देने की बात कही. अंसारी ने इसके अलावे किसी भी तरह के सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन ना करने की अपील की.

भारत के कानून पर भरोसा रखने की

पूर्व बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने सभी समाज के लोगों से देश के कानून पर भरोसा रखने की अपील की. साथ ही मस्लिम लोगों से जुमे की नमाज जैसे पहले पढ़ने जाते थे वैसे ही जाने की बात कही. बाबरी मस्जिद के पूर्व पकार इकबाल अंसारी के अनुसार पैगंबर मोहम्मद पर जो टिप्पणी हुई है उससे पूरे देश के मुसलमान धरना ना करें.

जुमे की नमाज पढ़ने जाने की अपील की

वहीं इस विवाद पर आगे बोलते हुए इकबाल अंसारी ने कहा, "मोहम्मद साहब पर जो टिप्पणी है टिप्पणी का मतलब यह नहीं है कि देश का पूरा मुसलमान प्रदर्शन करे. यह हिंदुस्तान है यहां कानून व्यवस्था भी है. हम लोगों से अपील करते हैं लोग जुमे की नमाज पढ़ने जाएं और लोग नमाज पढ़ने जैसे लोग पहले घर आते थे और जाते थे उसी तरह से लोग घर जाएं. कोई भी धरना प्रदर्शन जुमे के दिन ना करें." 

ये भी पढ़ेंः UP News: जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ डिजिटल वॉलिंटियर्स की भी तैनाती

      Agnipath Scheme: BJP सांसद वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखी चिट्ठी, इन सवालों का मांगा जवाब