Police Raid on Tamancha Factory in Farrukhabad: निकाय चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद पुलिस (Farrukhabad Police) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध रूप से संचालित हथियार फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) पर छापा मारकर भारी मात्रा में तैयार और अधबने तमंचे व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री संचालक समेत 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने ये सफलता प्राप्त की है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कंपिल थाना क्षेत्र में ग्राम किंदर नगला गंगा कटरी के पास अवैध रूप से शस्त्र फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर एसओजी प्रभारी ने कंपिल थाना पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की. तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार छापेमरी के दौरान पुलिस ने मौके से प्रेम सिंह पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम गूजरपुर थाना कंपिल जिला फर्रुखाबाद, राजीव पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम धस नगला थाना उसैत जिला बदायूं और सनोज पुत्र रामखिलाड़ी, निवासी ग्राम वेतन, नगला थाना उसैत जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया है. 2 दर्जन से अधिक तैयार हथियार बरामद मौके से पुलिस को 2 दर्जन से अधिक तैयार और अधबने तमंचे के साथ ही तमंचे बनाने के उपकरण मिले हैं. गिरफ्तार फैक्ट्री संचालकों को फिलहाल जेल भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस इनके दूसरे साथियों की भी तलाश कर रही है. गौरतलब है कि ऐसे मामलों में एक पूरा रैकेट सक्रिय रहता है. पुलिस वालों को मिलेगा इनाम इस मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि अवैध रूप से चल रही शस्त्र फैक्ट्री के 3 संचालकों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी दूसरे लोगों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि अवैध रूप से चल रही शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के साथ ही संचालकों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को इनाम दिया जाएगा.
UP: निकाय चुनाव से पहले फर्रुखाबाद पुलिस को मिली सफलता, दर्जनों अवैध असलहों के साथ तीन गिरफ्तार
ABP Ganga | 26 Apr 2023 06:09 PM (IST)
Police Raid on Illegal Arms Factory: मौके से पुलिस को 2 दर्जन से अधिक तैयार और अधबने तमंचे के साथ ही तमंचे बनाने के उपकरण मिले हैं. गिरफ्तार फैक्ट्री संचालकों को फिलहाल जेल भेज दिया गया है.
(पुलिस की गिरफ्त में खड़े अवैध हथियार फैक्ट्री संचालक)