UP News: देवरिया (Deoria) के अंसारी रोड पर एक मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. ये घटना देर रात करीब तीन बजे की है. देवरिया के अंसारी रोड पर सैकड़ों साल पुराना मकान गिर गया. मकान गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में पति-पत्नी के अलावा एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हैं. इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुख जताया है. 


देवरिया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंसारी रोड में सोमवार को पुराना मकान भरभरा कर गिर गया. मकान गिरने से पति-पत्नी और उनकी मासूम बच्ची मलबे में दब गई, जिससे इन तीनों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही फौरन मौके पर एसडीएम सहित जनपद के आला अधिकारी पहुंचे. जिसमें देवरिया पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे. उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. मलवा हटाने के बाद उसमें से पति-पत्नी और मासूम बच्ची का शव निकाला गया.



UP Politics: सपा के पैदल मार्च को ओम प्रकाश राजभर ने बताया नौटंकी, कहा- अखिलेश यादव कर रहे हैं ड्रामा


सीएम योगी ने दिए निर्देश
देवरिया की इस घटना पर सीएम योगी ने दुख जताते हुए कहा, "सीएम योगी ने देवरिया में दीवार गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं."


सीएमओ ने ट्वीट कर लिखा कहा, "मुख्यमंत्री  ने दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि चार लाख तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए."



देवरिया की घटना पर एसपी ने कहा, "घटना में एक परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. छत गिरने के कारणों की जांच की जाएगी, तभी हम बता पाएंगे कि ये घटना कैसे घटी." जबकि घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम ने कहा, "देर रात 3 बजे के आसपास अंसारी रोड पर पर एक सैकड़ों साल पुराना मकान गिर गया. इसमें तीन लोग मृत पाए गए हैं. जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और दमकल विभाग के लोगों ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला."


ये भी पढ़ें-


UP Monsoon Session: आज से शुरू होगा यूपी विधानसभा का मानसून सत्र, महिलाओं के लिए होगा खास, पेश होगा अनुपूरक बजट