UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) जिले में आंगनबाड़ी (Anganwadi) में मिलने वाले तेल से बाजार में पकौड़े बनाया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) देवरिया के अकटही बाजार का है. जिसमे एक ठेले वाला बाल विकास पुष्टाहार से मिलने वाले सोयाबीन तेल में पकौडे तलता दिख रहा है. वहीं दुकानदार के पास तेल के आधा दर्जन से ज्यादा पैकेट मौजूद हैं. इस मामले को लेकर शुक्रवार को देवरिया में बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री शोभा शुक्ला पहुंची.


क्या बोली मंत्री?
इस वायरल वीडियो के बारे में जब राज्यमंत्री से बात की गई तो उनका कहना है कि जैसे ही हमलोगों को जानकारी मिली कि यहां कुछ गड़बड़ चल रहा, बनकटा गांव में तो हमलोगों ने देवरिया का प्लान बनाया. मुख्यमंत्री की मीटिंग के बाद फिर हमलोग रात में ही चल पड़े. हमलोग गोरखपुर रुके और फिर देवरिया आये. मुख्यमंत्री की मंशा है और हमारी सरकार ईमानदारी से काम कर रही है. ऐसे में कोई यह गलत कार्य कर रहा है तो यह बहुत ही निंदनीय है. इस तरह से पैकेट में सबको दिया जा रहा है और आंगनबाड़ी केंद्र में भेजा जा रहा है कि कोई चोरी ना कर सके. 


सख्त कार्रवाई के निर्देश
मंत्री ने कहा कि दाल रिफाइन भी पैकेट में आ रहे हैं और इसके बाद भी पैकेट चोरी हुए तो यह बहुत ही शर्मनाक घटना है. हम इसकी जांच करने के लिए आये है और यह जो भी वीडियो वायरल हुआ है इस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री का कहना है बक्शा नहीं जाएगा. चाहे वह अधिकारी हो या सप्लायर हो और चाहे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हो.


ये भी पढ़ें-


Prayagraj News: IPS अफसर ने लड़की बनकर मुंबई में बैठे शख्स को हनीट्रैप में फंसाया, उसके बाद जो हुआ वो आपको हैरान कर देगा


Noida News: सिरफिरे आशिक ने लड़की से बात करने के लिए खरीद डाली 80 सिम, अंत में पहुंचा जेल