UP Covid-19 Vaccination: उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे देश में कोरोना (Corona) के खिलाफ वैक्सीनेशन के महाअभियान के तहत अब 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन (Vaccine) लगना शुरू हो गया है, बच्चों का वैक्सीनेशन 16 मार्च से शुरू किया गया है. अगर बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां सरकार का लक्ष्य है की जल्दी ही 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाए, प्रदेश में 12-14 वर्ष के बच्चों की कुल संख्या लगभग 84 लाख है.

 

बच्चों को कौनसी वैक्सीन दी जाएगी

पूरे देश में  12-14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को कोर्बवेक्स वैक्सीन की दो डोज से कोविड टीकाकरण किया जायेगा. इसमे बच्चों को एक बार में कोर्बवेक्स वैक्सीन की एक डोज 0.5ml इंट्रामस्कुलर दी जायेगी और दो टीकों के बीच 28 दिन का अंतराल रहेगा.

 


 

किस जन्मतिथि के बच्चे होंगे मान्य

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिकऐसे बच्चे, जिनकी जन्मतिथि 15 मार्च 2010 से पहले है, कोर्बवेक्स वैक्सीन डोज से टीकाकरण के लिये पात्र होंगे, 16 मार्च से ही वैक्सिनेशन को ले कर कोविन पोर्टल पर कॉर्बपैक्स वैक्सीन का स्लॉट कोविड बुकिंग शुरू हो गई है. वहीं जो बच्चे साल 2005 से 2007 तक में जन्मे है उनको पहले को तरह ही कोपैक्सीन वैक्सीन दी जाएगी.

 

कब लगेगी प्रिकॉशन डोज

वहीं वो लोग जिनकी उम्र 60 से जायदा है, ऐसे नागरिकों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के 9 महीने बाद या 39 सप्ताह खत्म होने के बाद प्रिकॉशन डोज di जाएगी, प्रदेश में फिलहाल 60 साल की उम्र के लगभग 1लाख 87 लाख ऐसे लोग है जिनको प्रिकॉशन डोज दिया जाना है.

 

ये भी पढ़ें