लखनऊ, शैलेश अरोड़ा: यूपी में कोविड-19 का संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. 21 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 371 नए मामलों ने शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. जिसके बाद अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9237 हो गई है. कुल संक्रमित मामलों में 2583 केस प्रवासी मजदूरों से जुड़े हुए हैं. वर्तमान में राज्य में 3553 एक्टिव केस हैं, जबकि 5439 संक्रमण मुक्त के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं, अबतक 245 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. प्रदेश में 24 घंटे में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

आगरा में सर्वाधिक 924 केस

राज्य में सर्वाधिक 924 कोरोना पॉजिटिव केस आगरा जिले से सामने आए हैं. जिले में गुरुवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित ठीक होने वालों की संख्या 799 हो गई है. वहीं, मौत का आंकड़ा बढ़कर 45 हो गया है. आगरा में अब तक 13,976 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं, जिले में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 87.26% है. यहां टोटल कंटेनमेंट जोन और बफर जोन 41 है.

मेरठ में 8 नए केस मिले

मेरठ में गुरुवार को आठ नए केस मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 481 हो गया है. वहीं, दो मरीजों की गुरुवार को मौत हो गई. जिसके बाद मरने वालों की संख्या 32 हो गई है.

वाराणसी में 11 नए केस

वहीं, वाराणसी में भी 11 नए केस मिले हैं. दानियालपुर हॉटस्पॉट से पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हरिभानपुर निवासी 38 वर्षीय मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला. सिगरा निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति, सारनाथ निवासी 25 वर्षीय, मुंबई से आया पिंडरा निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. लालपुर निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, जैतपुरा निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित मिला है. वाराणसी में कोरोना के अब तक 214 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 84 एक्टिव केस हैं.

जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़ें

  • नोएडा में 558, मेरठ 485, लखनऊ में 423, कानपुर 418, गाजियाबाद में 365 कोरोना पॉजिटिव केस
  • फिरोजाबाद 293
  • सहारनपुर 264
  • मुरादाबाद 244
  • बस्ती 220
  • वाराणसी 206
  • जौनपुर 208
  • रामपुर 187
  • बाराबंकी 164
  • अलीगढ़ 176
  • हापुड़ 156
  • अमेठी 180
  • गाजीपुर 138
  • बुलंदशहर में 157
  • सिद्धार्थ नगर 139
  • अयोध्या 127
  • आज़मगढ़ 126
  • संभल 117
  • संत कबीर नगर 130
  • गोरखपुर 117
  • बिजनौर में 118
  • प्रयागराज 109
  • देवरिया में 112 कोरोना पॉजिटिव
  • मुज़फ्फरनगर 98
  • सुल्तानपुर 91
  • बहराइच 90
  • प्रतापगढ़ 83
  • मथुरा में 84
  • रायबरेली 73
  • हरदोई 88
  • कन्नौज में 77
  • अम्बेडकरनगर 74
  • लखीमपुर खीरी 72
  • गोंडा 71
  • अमरोहा 68
  • महराजगंज 67
  • बागपत 64
  • बरेली 62
  • बलिया 56
  • इटावा 63
  • फतेहपुर 55
  • मैनपुरी 58
  • कौशांबी 49
  • पीलीभीत 48
  • शामली 50
  • मऊ 50
  • जालौन 47
  • बलरामपुर 44
  • भदोही और झांसी में 46-46 केस
  • एटा और सीतापुर में 43-43 संक्रमित मरीज
  •  बदायूं 41
  • चित्रकूट 53
  • फर्रुखाबाद 45
  • उन्नाव में 41 कोरोना पॉजिटिव केस
  • औरैया 38
  • मिर्जापुर 36
  • हाथरस 35
  •  श्रावस्ती 39
  • शाहजहांपुर 36
  • कुशीनगर 34
  • चंदौली 28
  • बांदा 27
  • कानपुर देहात 21
  • कासगंज में 20
  • महोबा 12
  • सोनभद्र 9
  • हमीरपुर 8
  • ललितपुर में 3 कोरोना पॉजिटिव केस
यह भी पढ़ें: वाराणसी: 8 जून से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर पाएंगे श्रद्धालु, कोरोना काल में बनाए गए ये सख्त नियम