UP Corona News: देश में कोरोना (Corona) के चौथी लहर की आशंका हर दिन बढ़ रही है. देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. यूपी में बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 293 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान राज्य में कोरोना से एक की मौत का भी मामला सामने आया है. 


कितने हैं एक्टिव मरीज?
यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 293 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान राज्य में एक मरीज की मौत भी हुई है. हालांकि सबसे अच्छी बात ये रही की बीते 24 घंटे के दौरान 223 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. अब राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20,74,072 हो चुका है. जबकि अब तक राज्य में कोरोना से 23,507 मरीजों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 69 केस बढ़े हैं. इसके बाद अब राज्य में एक्टिव केस 1,463 हो चुके हैं.  


BJP सांसद साक्षी महाराज का बयान- मायावती जिंदा हैं तो बीजेपी के कारण नहीं तो सपा कब की मार डाली होती


कितना हुआ वैक्सीनेशन?
यूपी में अब तक 31,42,71,025 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. जिसमें से 15,29,77,653 पहली डोज और 13,04,41,440 दूसरी डोज के रूप में दी गई है. राज्य में अब तक 27,27,709 प्रिकाशन डोज भी दी जा चुकी है. वहीं 15 से 18 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन की बात करें तो 1,33,43,199 को पहली डोज और 92,98,832 को दूसरी डोज दी गई है. इसके अलावा 12 से 14 साल के 51,39,197 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज और 2,99,858 बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. 


ये भी पढ़ें-


Bareilly News: फ्री रिचार्ज के चक्कर में आपका एकाउंट हो सकता है खाली, 3000 करोड़ के साइबर ठगी का खुलासा, एक गिरफ्तार