लखनऊ, एजेंसीः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 71 रोगियों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 3762 हो गई. वहीं संक्रमण के 6193 नये मामलों के साथ राज्य में रोगियों की कुल संख्या 2,53,175 तक पहुंच गयी है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया, 'पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6193 नये मामले सामने आये हैं. इस समय संक्रमित रोगियों की संख्या 58,595 है जबकि 1,90,818 रोगी ठीक हो चुके हैं.'

Continues below advertisement

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक कानपुर और लखनऊ में दस-दस रोगियों की, प्रयागराज, गोरखपुर और मेरठ में पांच पांच रोगियों की मौत हुई. पिछले 24 घंटों मे नये मामलों में सर्वाधिक 924 मामले लखनऊ से सामने आए हैं. वहीं, कानपुर से 382, प्रयागराज से 320, गोरखपुर से 356 और वाराणसी से 203 मामले आए हैं.

पत्रकार वार्ता में अपर मुख्य सचिव सूचना (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि कारागारों में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. जेल कर्मियों की भी नियमित जांच की जाए और कैदियों को जेल भेजने से पहले अस्थायी जेलों में रखा जाए.

Continues below advertisement

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए घर-घर सर्वेक्षण, संपर्कों का पता लगाने तथा मेडिकल परीक्षण के कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किए जाएं. उन्होंने आईसीयू बिस्तरों की संख्या में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करने के भी निर्देश दिए हैं.

बिजनौर में कोरोना के 97 नए मामले सामने आए वहीं, उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पिछले 24 घंटों मे कोरोना वायरस से संक्रमण के 97 नए मामले सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब 1986 मरीजों में 1399 ठीक हो गये हैं. यादव ने कहा कि 563 मरीजों का इलाज चल रहा है और यहां 24 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें दुनियाभर में कल आए 2.90 लाख नए कोरोना केस, अब संक्रमितों की संख्या 2.67 करोड़ पार, 8.78 लाख मरे अमेरिका-ब्राजील में 1.04 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित, अबतक 3.17 लाख ने गंवाई अपनी जान