दिल्ली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4591 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से 67 और लोगों की मौत हुई है.


जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के 61300 सक्रिय केस हैं. सरकार की ओर से जारी डेली बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले दिन के मुकाबले सक्रिय केसों की संख्या में कमी आई है. पिछले दिन के मुकाबले 398 मामले कम सामने आए हैं.


वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना से 5366 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से प्रदेश में 67 और लोगों की मृत्यु हुई है. इस तरह प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 3,74,277 (तीन लाख 71 हजार 277) हो गई है.


रिकवरी रेट बढ़ रहा
राहत की बात ये है कि प्रदेश में एक्टिव मामले कम होने के साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे 4922 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कुल 307611 लोग रिकवर हो चुके हैं.


ऐसे करें कोरोना से बचाव
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के लिए अब तक कोई दवाई या टीका उपलब्ध नहीं है. कोरोना से एकमात्र सावधानी ही बचाव का उपाय है. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग निम्न सावधानियां बरतें-
1. नियमित तौर पर हाथ धोएं ताकि छूने से आया संक्रमण न लगे
2. सोशल डिस्टेंसिंग यानि सामाजिक दूरी का पालन करे
3. बाहर जाते समय या किसी से बात करते समय मुंह और नाक को ढक कर रखें.
4. जहां तक संभव हो घर पर ही रहने का नियम का पालन करें.
5. खानपान का विशेष ध्यान रखें.
6. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुओं का सेवन करें


ये भी पढ़ेंः
मथुराः घर में रखे बारूद में हुआ विस्फोट, मकान उड़ा, एक की मौत, 6 लोग घायल


कोरोना वैक्सीनः जल्द आ सकता है पहला स्वदेशी टीका, सीएम योगी ने दी ट्रायल को मंजूरी