लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इनमें से एक फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा में भी आज उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव के दौरान कोविड 19 के प्रोटोकॉल को पूरी तरह फॉलो किया जा रहा है. सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो चुकी है. बता दें कि एसपी सिंह बघेल के आगरा सांसद बनने के बाद टूंडला सीट पर उपचुनाव हो रहा है.


टूण्डला में सुबह से लोगों में मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है. लोग मतदान करने सुबह से आ रहे हैं. वहीं कोरोना के चलते थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को मतदान के लिए प्रवेश करने दिया जा रहा है. टूण्डला के छिकाऊ ग्राम पंचायत के जूनियर हाईस्कूल स्थित बूथ संख्या 80 A पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है. यहां डेढ़ घंटा बीत जाने के बाद भी मतदान शुरू नहीं हुआ है.


बताया जा रहा है कि EVM मशीन की खराबी के चलते मतदान प्रभावित हो रहा है. बता दें कि बीजेपी से प्रेम पाल धनगर, सपा से महाराज सिंह धनगर और बसपा से संजीव चक समेत 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां 3 लाख 60 हज़ार कब करीब मतदाता आज अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं बुलंदशहर की सदर सीट के बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अपना वोट डाल दिया है. बीजेपी की उषा सिरोही और कांग्रेस के सुशील चौधरी ने मुस्लिम इण्टर कॉलेज के मतदान केंद्र में अपना वोट डाल दिया है.


अमरोहा की नौगांव सादात विधानसभा की जानकारी-


कुल वोटर- 3,21,666
पोलिंग स्टेशन -290
प्रत्याशी
1:- संगीता चौहान बीजेपी
2:- मौलाना जावेद आब्दी सपा
3:- फुरकान अहमद बसपा
4:- डॉ कमलेश कॉन्ग्रेस


बता दें कि यूपी की सात विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 24,34,368 है. इनमें पुरुष मतदाता 13,03,898 और महिला वोटर 1,13,0340 हैं. वहीं थर्ड जेंडर के 130 वोटर हैं. इन चुनाव में कुल 88 प्रत्याशी मैदान में, है जिनमें 9 महिला उम्मीदवार हैं. चुनाव में वोट डालने के लिये कुल 3,655 मतदान स्थल बनाये गये हैं. 1754 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


ये भी पढ़ेंः


यूपीः मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के आरोपी को देर रात मथुरा लाई पुलिस, साथियों की तलाश जारी

सीएम योगी बोले- यूपी ने करवाए हैं देश में सबसे ज्यादा डेढ़ करोड़ टेस्ट, सावधानी बरतने की जरूरत