Uttar Prades: हरदोई (Hardoi) के शाहाबाद कोतवाली (Shahabad Kotwali) क्षेत्र में एक महिला के साथ चलती कार में रेप का मामला सामने में आया है. स्थानीय पुलिस प्रशासन के जरिये मामले में कार्रवाई न होने पर, पीड़ित परिवार ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं जिला एसपी ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है, शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.

मां के सामने ही जबरन उठा ले गए आरोपीजिले के बेहटा गोकुल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने जिला एसपी के सामने रेप की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता ने इस शिकायत पत्र में बताया कि 28 दिसंबर को रात करीब 9 बजे अपनी मां के साथ पैदल आंझी रेलवे स्टेशन लाइन के पास से जा रही थी, इसी दौरान पीछे से एक काले रंग की गाड़ी आकर उनके पास में रुकी. पीड़िता के मुताबिक जब तक वह और उसकी मां कुछ समझ पाती, इससे पहले ही दो लोगों ने जबरन उसे गाड़ी के अंदर खींच लिया और वहां से लेकर फरार हो गए.

आरोपियों ने पीड़िता को नजबरन नशीला पदार्थ खिला कर किया रेपपीड़िता ने जिला एसपी को दिये शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि गाड़ी में सवार दोनों आरोपियों ने उसे जबरन नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह अर्ध मूर्छित हो गई. उसने आगे बताया कि गाड़ी में सवार दोनों आरोपियों भूरेलाल और राकेश ने उसके साथ गाड़ी में बारी-बारी से रेप किया, उसके बाद उसे चलती कार से फेंक कर फरार हो गए. 

स्थानीय पुलिस में कार्रवाई न होने से निराश पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहारपीड़िता ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में की, लेकिन वहां पर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई. निराश हो कर पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. 

वहीं हरदोई जिला एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत पर, आरोपियों के विरुद्ध रेप का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही, पीड़िता महिला का मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है. जांच के बाद इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी.   

यह भी पढ़ें:

UP Politics: 2024 के लिए शिवपाल सिंह यादव को क्या मिली है जिम्मेदारी? खुद दिया ये जवाब