Up Election 2022: भाजपा ने हाल ही में 4 छोटे दलों से गठबंधन किया है. बताया जा रहा है कि ये चारों ही दल हिस्सेदारी मोर्चा के घटक दल हैं. इससे पहले भी हिस्सेदारी मोर्चा के 7 दल भाजपा को अपना समर्थन दे चुके हैं. जिन दलों ने आज समर्थन दिया उनमें प्रगतिशील समाज पार्टी, सामाजिक न्याय नावलोक पार्टी, राष्ट्रीय जलवंशी क्रांतिदल और मानव क्रांति पार्टी शामिल हैं. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है.

विपक्षी दलों पर फूटा स्वतंत्र देव सिंह का गुस्सा

विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस हमेशा भगवा के संतों का अपमान करते है. हिन्दू धर्म का अपमान करते हैं. और उन्हें खुद को हिन्दू कहने में भी शर्म आती हैं. इन्होंने राम के अस्तित्व को नकारा है इसीलिए इनका ये हश्र हुआ है. वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अपने पिता, चाचा और परिवार का नहीं हुआ. जिन्होंने पार्टी को खड़ा करने में दिन रात उनके पिता का सहयोग किया उन्हें दरकिनार कर दिया.

कांग्रेस ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेस के अभियान ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ पर तंज कसते हुए स्वतंत्र देव ने कहा कि फिर कांग्रेस परिवार से बाहर हिंदुस्तान की किसी बेटी को अध्यक्ष बना दें. ये सब पार्टी नहीं ट्रस्ट हैं. तीन आदमी दौड़ रहे, सोनिया जी बैठी हैं, राहुल-प्रियंका दौड़ रहे. उन्होंने कहा कि आज देश का व्यक्ति दूसरे देश उतरता तो सम्मान मिलता की मोदी के यहां से आये हैं. पहले 70 साल में पेंट उतरवाकर चेकिंग होती थी. उन्होंने कहा कि राम से संस्कार मिलता, जब इन लोगों ने उन्हें नकार दिया तो संस्कार कहां से मिलेंगे. राम ने त्याग किया वैसे ही मोदी योगी ने त्याग किया है. ये सरकार सत्ता सुख के लिए नही गरीबों के सुख के लिए है.

ये भी पढ़ें-

Bihar News: महात्मा गांधी को लेकर कंगना रनौत के बयान पर क्या बोले अश्विनी चौबे? एक-एक कर बताए वीरों के नाम

Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार को लगाई फटकार, सुनवाई के दौरान कही ये बातें