Uttar Pradesh News: एक साल बाद ही लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha elections 2024) होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां कर रही हैं. उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर जीत के लिए बीजेपी (BJP) अभी से प्लान बना रही है. लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी युद्धस्तर पर मंथन कर रही है. पार्टी आज से ही चुनावी शंखनाद भी कर रही है. चुनाव की घोषणा से पहले ही पार्टी सभी 80 सीटों पर उपस्थिति दर्ज कराएगी. एक या दो बार उपस्थिति दर्ज कराकर बीजेपी अपने पक्ष में माहौल बनाएगी. जून के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी हर महीने अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
मिशन 2024 की शुरुआतलोकसभा चुनाव से पहले चुनावी बिसात बिछाने के लिए पार्टी की तैयारी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पूर्वांचल से मिशन 2024 की शुरुआत कर दी है. पार्टी लगातार लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास से 2024 जीतने का प्लान बना रही है. पहले चरण में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सभाएं और सम्मेलन करेंगे. दूसरे चरण में लोकार्पण और शिलान्यास कर प्रधानमंत्री मोदी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.
हारी सीटों पर ज्यादा फोकसइसी सिलसिले में जेपी नड्डा और सीएम योगी आज गाजीपुर जा रहे हैं. पार्टी का पिछली बार हारी सीटों पर ज्यादा ध्यान है. गाजीपुर भी ऐसी ही सीट है. यहां से बसपा के अफजाल अंसारी चुनाव जीत गए थे. पूर्वांचल में बीजेपी को जौनपुर, घोषी और लालगंज सीट पर भी हार का सामना करना पड़ा था. लोकसभा ही नहीं विधानसभा चुनाव 2022 में भी गाजीपुर की सभी 7 सीटों पर बीजेपी को हार मिली थी.
नड्डा-योगी की जनसभा आजयूपी में लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 80 में से 14 सीटों पर हार मिली थी. पार्टी अध्यक्ष के तौर पर कुछ दिन पहले ही नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है, जिसके बाद यह उनका पहला यूपी दौरा है. वे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. आज वे गाजीपुर में सीएम योगी के साथ जनसभा करेंगे.