COVID-19 Vaccination in Uttar Pradesh: देश में ही नहीं बल्कि यूपी में भी टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. कुछ ही दिन पहले भारत में 100 करोड़ टीके की डोज लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया था. वहीं, अब यूपी ने टीकाकरण के मामले में अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. टीकाकरण के मामले में यूपी अव्वल हो गया है. यूपी 13 करोड़ टीका लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.


यूपी में टीकाकरण अभियान की तेजी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुशी जाहिर की है. योगी ने कहा कि यूपी 13 करोड़ डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है. योगी ने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, कोरोना वॉरियर्स की प्रतिबद्धता तथा अनुशासित जन सहयोग को समर्पित है. योगी ने आगे कहा कि अपनी बारी आने पर आप भी अवश्य 'टीका जीत का' लगवाएं.






यूपी में कोरोना के 8 नए मामले
इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इसी दौरान 12 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए. उन्होंने बताया कि राज्य में इस वक्त कोविड-19 संक्रमण के 98 मरीजों का इलाज हो रहा है. प्रदेश में अब तक 16 लाख 87 हजार 135 लोग संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं.



ये भी पढ़ें:


UP Election: मायावती को आज लगेगा बड़ा झटका, सपा में शामिल होंगे बसपा के ये 6 विधायक


UP: साढ़े 5 लाख का इनामी डकैत गौरी यादव STF के साथ मुठभेड़ में ढेर, AK-47 बरामद