UP Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक पुरानी रंजिश ने सोमवार रात उस वक्त विकराल रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच हुई एक खूनी झड़प ने इलाके में दहशत फैला दी. यह घटना सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा चौकी अंतर्गत एक शराब की दुकान पर घटी, जहाँ सिद्धार्थनगर जिले के बगडीहवा और मढ़ाहला पुरवा के निवासी आपस में भिड़ गए. इस हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
इस पूरे विवाद की जड़ कुछ समय पहले सिद्धार्थनगर जिले के बगडीहवा गाँव में आयोजित एक शादी समारोह में नाच को लेकर हुआ एक मामूली सा झगड़ा था. वह विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाने तक पहुँच गया था. वहाँ पुलिस की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता भी करा दिया गया था. उस समय ऐसा प्रतीत हुआ था कि मामला शांत हो गया है और दोनों पक्षों ने अपनी रंजिश भुला दी है.
पुरानी रंजिश ने पकड़ी आगसोमवार रात को दोनों पक्ष, जो एक ही पुराने विवाद से जुड़े थे, सोनहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शराब की दुकान पर अप्रत्याशित रूप से आमने-सामने आ गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच पुरानी बातों को लेकर तीखी बहस शुरू हुई. बहस ने जल्द ही एक गंभीर मोड़ ले लिया और गाली-गलौज तथा धक्का-मुक्की में बदल गई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों ही पक्षों ने अपने-अपने जानने वाले लोगों और समर्थकों को फोन करके तुरंत मौके पर बुला लिया. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और उनके बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. लाठी-डंडे और धारदार हथियारों के इस्तेमाल की भी खबरें सामने आ रही हैं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी और अराजकता का माहौल बन गया. स्थानीय लोग भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे. इतना ही नहीं बवालियों ने एक बाइक और बोलेरो को भी बीच सड़क आग के हवाले कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सोनहा थाना पुलिस बल बिना किसी देरी के तत्काल मौके के लिए रवाना हुआ. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, क्षेत्राधिकारी रुधौली, अपर पुलिस अधीक्षक और स्वयं पुलिस अधीक्षक बस्ती भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब भी मारपीट जारी थी और भीड़ हिंसक हो चुकी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज का सहारा लिया और भीड़ को बलपूर्वक तितर-बितर किया. घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सका.
पुलिस ने किया आरोपियों का गिरफ्तारपुलिस ने मौके से सात लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान आसिस कुमार चौधरी, रामगनेश अग्रहरी, धर्मेन्द्र शर्मा, अमजद, शिवम अग्रहरी, अमरजीत और जावेद के रूप में हुई है. इन सभी पर मारपीट करने, शांति भंग करने और सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मीडिया को बताया कि अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के दायरे में लाया जाएगा.
इस मामले में सोनहा थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस अब घटना के प्रत्येक पहलू की गहनता से जाँच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या इस घटना के पीछे कोई और गहरी साजिश थी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के बारे में और अधिक जानकारी जुटाई जा सके और इसमें शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान की जा सके. फिलहाल, घटनास्थल और आसपास के इलाकों में शांति व्यवस्था कायम है.