Kanpur News: कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ता के परिजनों पर हमला किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में बीती रात बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. हंगामे और विवाद को बढ़ता देख मौके पर डीसीपी ,एडीसीपी साउथ और सर्किल के एसीपी सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. करीब तीन घंटे चले इस हंगामे के बाद अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता शांत हुए .
मामला गुजैनी थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव का है जहां रहने वाले पुनीत यादव बजरंग दल कार्यकर्ता हैं. परिवार में भाई कल्लू, संतोष व उनकी मां रामा और भाभी लता, बहन प्रीति हैं. वहीं पड़ोस में ही राजा हुसैन अपने परिवार के साथ रहता है. बीते अप्रैल माह में कुत्ते काटने को लेकर दोनों पड़ोसियों में विवाद हुआ था तब पुलिस ने दोनों तरफ से कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किए थे साथ ही उस मामले में पुनीत को जेल भी भेजा गया था. पुनीत बीते मंगलवार को ही जेल से जमानत पर बाहर आया था.
पोस्टर लगाने को लेकर हुआ था विवादबुधवार शाम के वक्त पुनीत विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल के द्वारा गुरुवार को निकाली जाने वाली शौर्य यात्रा के प्रचार के लिए मोहल्ले में पोस्टर चस्पा कर रहा था. आरोप है कि तभी पड़ोसी राजा हुसैन और उसके कुछ साथी पोस्टर चस्पा करने का विरोध करने लगे. जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे को गाली देने लगे. आरोप है कि कुछ देर बाद राजा हुसैन अपने और साथियों के साथ उनके घर में घुस आया और उनकी मां, बहन और भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में सभी घायल हो गए. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने काटा बवालघटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे. साथ ही सभी बाद में थाने पहुंच गए जहां भी हंगामा जारी रहा. बवाल बढ़ने की जानकारी पर साउथ जोन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर रहे लोगों को काफी प्रयास के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों में पहले से भी विवाद है. थाना पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. दोनों ओर से घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है. पुनीत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Shahjahanpur News: रंगदारी नहीं देने पर विधायक के गुर्गों ने जेसीबी से उखाड़ डाली 7 किमी सड़क, केस दर्ज