UP Assembly Election 2022: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज कांग्रेस (Congress) के गढ़ रायबरेली (Raebareli) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर प्रहार किया है. यहां उन्होंने लद्दाख (Ladakh) में चीन (China) के सैनिकों के संबंध में राहुल गांधी की टिप्पणी पर जबरदस्त हमला किया है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियन अखबार के खोजी पत्रकार ने लिखा है कि चीन के 38 से 50 सैनिक मारे गए हैं. राहुल गांधी ने भारतीय सैनिकों के पराक्रम पर सवाल उठा कर उनका अपमान किया है.

क्या बोले रक्षा मंत्रीरक्षा मंत्री ने इस दौरान राम मंदिर (Ram Mandir), धारा 370 (Article 370) समेत रॉफेल विमान लाते समय उसपर ओम लिखे जाने का भी जिक्र किया है. हालांकि राजनाथ सिंह ने इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी के "हिजाब (Hijab) वाली प्रधानमंत्री बनेगी" ट्वीट पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि रायबरेली में अमरपाल मौर्य की जीत होगी.

विकास के लिए कामजगतपुर की जनसभा   राजनाथ सिंह ने कहा महिलाओं के लिए उज्जवला योजना, किसानों के लिए किसान सम्मान राशि सहित अन्य लाभकारी योजनाएं हमने देना शुरू की हैं. हमारी पार्टी सबके विकास के लिए काम करती है. सबको साथ लेकर चलने का काम अभी तक किया है. इस बार भी हमारी डबल इंजन की सरकार विकास की गति को बढ़ावा देगी.

क्या किया कामराजनाथ सिंह ने कहा कि प्रत्याशी में खोट हो सकता है लेकिन हमारी पार्टी में कोई खोट नहीं है. जैसे ही संसद में हमको बहुमत मिला हमने धारा 370 हटाया. अपने पड़ोसी देशों में बसे अल्पसंख्यकों के लिए एनआरसी (NRC) लेकर आए. जो पहले कहते थे राम मंदिर की बात करते हैं करते कुछ नहीं है, राम मंदिर अयोध्या (Ayodhya) में बनवा दिया. आज के समय में अगर दो हजार रुपए आपके खाते में भेजा जाता है, तो पूरा का पूरा के खाते में जाता है. पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था.

क्या करेंगे कामरक्षा मंत्री ने कहा कि माफिया जेल की हवा खा रहे हैं. जबकि पहले खुलेआम दहशत फैलाने का काम करते थे. आज हमारी सरकार में माफियाओं का नाम खत्म हो गया है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी बुलडोजर ऊंचाहार में नहीं आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ (Somnath) मंदिर, केदारनाथ (Kedarnath) मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार करवाया, उसको दुरुस्त करवाया. अब हमारे देश में गोली नहीं गोला बनेगा. दुनिया में ताकत ताकतवर देशों ने कोरोना को झेला है. हमने आज वैक्सीन बना डाली है. सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी हमारे पास है. अगर हमारी सरकार बनी तो किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. गन्ना किसानों का मात्र 14 दिन में भुगतान किया जाएगा.

कौन हैं प्रत्याशीराजनाथ सिंह, ऊंचाहार से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी अमरपाल मौर्य के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे. जनसभा में विशाल जनसमुदाय उमड़ पड़ा था. चारों तरफ भगवा रंग ही दिखाई पड़ा था. जनसभा में जय श्रीराम के नारे भी गुंजायमान हो रहे थे. विशाल जनसभा के बाद लोगों में यही चर्चा दिखी कि बीजेपी ऊंचाहार से विजय की ओर निकल चुकी है.

ये भी पढ़ें-

UP Election 2022: चुनाव आयोग से सुरेश राणा को झटका, 40 बूथों पर फिर से वोटिंग कराने से इनकार

Valentine's Day 2022: शिवसेना कार्यकर्ताओं की चेतावनी, 'वैलेंटाइन डे पर करते दिखे बाबू-सोना तो तोड़ देंगे शरीर का हर कोना'