UP Assembly Election 2022: उन्नाव (Unnao) सदर विधानसभा से बसपा (BSP) प्रत्यशी देवेन्द्र सिंह के समर्थन में एक जनसभा हुई है. जनसभा को बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) संबोधित करने पहुंचे. बसपा राष्ट्रीय महासचिव के बेटे कपिल मिश्रा भी रहे. राष्ट्रीय महासचिव ने बीजेपी (BJP) पर राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. वहीं बीजेपी और सपा के नेताओं पर दंगा कराने के आरोप लगाए और कहा कि यूपी में अगर कानून का राज चाहिए तो बहन जी की सरकार बनानी होगी. बसपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. सरकार बनने पर सबसे बेरोजगारों को नौकरी देने का काम किया जाएगा.
क्या बोले राष्ट्रीय महासचिवउन्नाव की छह विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को चौथे चरण में मतदान होना है. मतदान होने में अब दो दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने उन्नाव में जनता को अपने पाले में करने के लिए ताकत झोंक दी है. बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आज उन्नाव की सदर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह के समर्थन में शहर के GIC मैदान में जनसभा की. आचार्यों ने मंत्रोच्चार का आवाह्नन कराकर माहौल बनाया. मंत्रोच्चार के बाद आचार्यों ने विजय का आशीर्वाद दिया. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने अपने भाषण में कहा कि अब डराने का समय गया, अब डरने का समय आ गया है. यह चुनाव भविष्य बदलने का है. इस बार चुके तो इसका पछतावा जीवन भर होगा.
ब्राह्मण समाज को लेकर क्या बोलेसतीश चंद्र ने कहा बीजेपी व सपा दो सिक्के के पहलू हैं. सपा व बीजेपी पर हमला साधते हुए कहा की सपा सरकार में लूट, डकैती और अपराध चरम पर होता है. बहन मायावती ने कहा है कि सर्वजन हित मे काम करेंगे. ब्राह्मण समाज के लोगों को सम्मान देने का काम किया. 4000 से ज्यादा ब्राह्मण समाज के सराकरी वकील बनाने का काम किया. अल्पसंख्यक समाज, दलित समाज के साथ ही पिछड़े वर्ग को भी सम्मान दिया. 29 हजार समग्र गांव, 23 नए जनपद बनाकर विकास का मॉडल प्रस्तुत किया. 34 हजार प्राथमिक स्कूल दिव्यांगों के लिए विश्व की एकमात्र यूनिवर्सिटी खोली. 11 यूनिवर्सिटी खोलने का काम किया था. 6.5 हजार मेगावाट से बढ़ाकर 13 हजार मेगावाट किया. सपा की सरकार ने लूटने का काम किया. सपा की सरकार में 134 दंगे हुए. उन्होंने कहा कि सपा-बीजेपी के साथ मिलकर दंगे कराते है. बीजेपी के नेताओं के साथ सपा के नेता बैठक करते है आप ने देखा होगों.।
बीजेपी पर क्या बोलेराष्ट्रीय महासचिव ने जनता के बीच कहा कि बीजेपी डराने और धमकाने का काम करती है. बीजेपी ने 500 ब्राह्मणों की हत्या कराइ है. बीजेपी झूठ बोलती है, जनता को बेवकूफ बनाकर वोट लेते हैं. 15 लाख आपके खाते में आये हैं क्या. बेरोजगार व युवाओं को ठगने का काम किया. सार्वजनिक उपक्रमों को अपने चुनिंदा लोगों को बेच दिया. घोटालेबाजों को बैंक बेंच दिया है. पहले घोटाला कराते है फिर उन्हें ही बेंचने का काम करते हैं.
किसानों को लेकर बीजेपी पर लगाए आरोपउन्होंने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों को ठेकेदारों को दे दिया. आरक्षण खत्म कर सवर्ण समाज के लोगों को धोखा दिया. किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं. बसपा सुप्रीमो ने 250 रूपये क्विन्टल गन्ने का दाम किया. बीजेपी ने किसानों पर काले कानून थोपने का काम कर रहे थे, 700 किसान मारे गए. लखमीपुर में किसानों को मंत्री के बेटे ने रौंदने का काम किया. चुनाव के चलते बीजेपी ने किसान कानून वापस लिए हैं. बसपा की सरकार बनने पर किसान विरोधी कानून लागू नहीं होने देगी. बसपा सरकार बनते ही युवाओं को नौकरी देंगे. बीजेपी ने मीडिया में प्रचार प्रसार में 20 हजार करोड़ खर्च कर जनता के पैसे को बर्बाद किया.
ये भी पढ़ें-