UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के दौरान मतदान होगा और सात चरण में मतदान संपन्न होंगे. चुनाव को देखते हुए सभी लोगों से मतदान करने की अपील की जा रही है. इसी वजह से गौतमबुद्ध नगर में बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. कोई भी चुनाव में वोट डालने से वंचित ना रहे इसलिए चुनाव निर्वाचन आयोग बुजुर्गों और दिव्यांगों के घर जा कर बैलेट पेपर से वोट लेगा. इस दौरान वीडियोग्राफी करके बैलेट पेपर को सील भी किया जाएगा.


कब होगा मतदान
फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में 564 ऐसे मतदाता हैं जो मतदान केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ है या ज्यादा बुजुर्ग हैं. जिनकी उम्र 80 साल से ऊपर है. जिला प्रशासन ऐसे वोटरों के घर जाएगा. ये लोग तीन और चार फरवरी को सुबह नौ बजे से छह बजे तक अपना वोट डाल सकेंगे. बता दें कि चुनाव आयोग ने इन लोगों के लिए 12वीं का एक फॉर्म जारी किया है. इसके साथ ही इस मतदान को संपन्न कराने के लिए 29 टीम बनाई गई है और चार-चार अधिकारी एक-एक घर जाकर मतदान कराएंगे. जब कोई मतदान कर रहा होगा तो उसकी वीडियोग्राफी करके उसको सील कर दिया जाएगा.


कहां होगी वोटिंग
वहीं अगर पूरे जिले में मतदाताओं की बात की जाए तो फिलहाल जिले में 16.23 लाख मतदाता हैं. जिसमें से नोएडा विधानसभा सीट में 7,13,696 मतदाता हैं. वहीं दादरी विधानसभा सीट पर 6,05,431 मतदाता हैं. जबकि जेवर विधानसभा सीट पर सबसे कम मतदाता हैं, यहां पर 3,50,465 मतदाता है. बता दें कि यूपी में पहले चरण के दौरान 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए मतदान होगा.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022 : नामांकन से पहले योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में गिनाईं अपने सरकार की उपलब्धियां, यूपी की अर्थव्यवस्था पर कही यह बात


UP Election 2022: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी बोले- कोई योगी आदित्यनाथ की गर्मी न निकाल दे, उनको लोकसभा में रोते देखा है