UP Assembly Election 2022: उन्नाव (Unnao) में बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारक व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ने उन्नाव सदर से बीजेपी प्रत्याशी पंकज गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही बीएसपी (BSP) से आए पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 200 कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. जिसमें कुछ मुस्लिम चेहरों ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
क्या लगाया आरोपइस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मंच से प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में कट्टे के कारखाने होते थे वह अब नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है. ब्राह्मणों को लेकर हो रही राजनीति पर बयान देते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण श्रेष्ठ जीवन जीने का प्रवाह हैं. वहीं राम मंदिर के नाम पर हो रही राजनीति पर उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा की सपा मुखिया, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) व मायावती (Mayawati) कभी रामलला के दर्शन करने गए क्या. वहीं मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनने का दावा किया.
सरकार के काम पर क्या बोलेडिप्टी सीएम ने कहा की आज शिवभक्त निकलते हैं तो हेलीकॉप्टर से फूल बरसते हैं, पहले पत्थर बरसते थे. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार का काम जनता के हित में काम करना है. वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम भेदभाव नहीं कर रहे हैं, हम मदरसा भी बना रहे हैं, हम लोगों को कलम भी थमा रहे हैं जबकि पहले कट्टा थमाया जा रहा था. वहीं उन्नाव में पूर्व मंत्री स्वर्गीय फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह द्वारा युवती की हत्या को लेकर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा की सपा को इसपर जवाब देना चाहिए. डिप्टी सीएम ने कहा की अपराधी कोई भी हो छोड़ा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें-