UP Police shared funny video after catching Wood Smugglers: साउथ की सुपर हिट फिल्म पुष्पा (Pushpa) अपने रिलीज़ के बाद से ही लोगों की जबान पर चढ़ गई है. एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर मूवी के डायलॉग (Dialogues), गाने (Songs) और डांस (Dance) हर आम और खास की जबान पर चढ़े हुए हैं, जहां लोग अक्सर इसके डायलॉग पर वीडियो बना कर सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोरते हैं. इस कड़ी में अब उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) भी जुड़ गयी है. उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने लकड़ी तस्करों (Wood Smugglers) को पकड़ने के बाद अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज (Official Facebook Page) और ट्विटर (Twitter) हैंडल पर  से एक वीडियो शेयर किया है.  


क्या है उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के जरिये शेयर की गई इस वीडियो (Video) में 
इस वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस ने 7 फरवरी को शेयर किया है. जहां उन्हों ने पुष्पा फिल्म के सबसे मशहूर डायलाग (Famous Dialogues) "पुष्पा, पुष्पा राज, मैं झुकेगा नहीं सा..." के जरिये अपराधियों (Criminals) पर तंज कसा है. दरअसल इस फिल्म में लाल चंदन की तस्करी करने वाला पुष्पा (Allu Arjun) पुलिस अधिकारी के सामने आने पर कहता है, 'मैं मिलेगा तो माल नहीं, माल मिलेगा तो मैं नहीं'. वहीं यूपी पुलिस के जरिये शेयर की गयी इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "माल भी मिलेगा और पुष्पा भी."


Karnataka Hijab Row: हिजाब विवाद पर प्रियंका गांधी बोलीं- किसी को महिलाओं के कपड़े तय करने का हक नहीं






 


इसी तर्ज पर यूपी पुलिस ने बेहद महंगी लकड़ी के तस्कर को पकड़ने के बाद फेसबुक पर उसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, "'माल मिलेगा और पुष्पा भी मिलेगा." सहारनपुर पुलिस ने दो लकड़ी तस्करों को 11050 किलो प्रतिबंधित लकड़ी (Restricted Wood) के साथ पकड़ा है, जिसकी बाजार कीमत 20 लाख रूपये है. 26 सेकंड की इस वीडियो की शुरुआत "पुष्पा, पुष्पा राज, मैं झुकेगा नहीं सा..." होती है. इसके बाद यूपी पुलिस की तरफ से लिखा गया है, "पुलिस सुन के मामू समझा है क्या? यूपी पुलिस है मैं." इसके बाद वीडियो में गिरफ्तार तस्कर और जब्त की गई महंगी जंगली लकड़ियों को दिखाया गया है.


वीडियो को कर चुके हैं 17 हजार से अधिक लाइक 
पुलिस के जरिये शेयर की गई इस वीडियो को अब तक 538 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. वहीं इस वीडियो को 17 हजार लोगों ने पसंद किया है, जबकि 6 हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया है. इस वीडियो पर कई लोगों ने मजेदार कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है, "ये मूवी नहीं है रियल लाइफ है यहां पुष्पा झुकेगा भी और पिटेगा भी."  ट्विटर पर इस वीडियो को देखने वालों की संख्या लगभग साढ़े पांच लाख है. जबकि लगभग 33 हजार लोगों ने लाइक किया होगा, वहीं 8 हजार करीब लोगों ने रिट्वीट किया है.


यह भी पढ़ें:


UP Election: CM Yogi ने कहा- फिर से गर्मी दिखा रहे हैं, सरकार बनने पर इनकी गर्मी को भी शांत करेंगे