UP Covid Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां प्रतिदिन 500 से 600 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों (Active cases of coronavirus) की संख्या 3,541 तो राजधानी लखनऊ (Lucknow) में 997 पहुंच गई है. प्रदेश में सबसे अधिक मामले राजधानी लखनऊ में तो दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर जिले  (Gautam Budh Nagar) में सामने आ रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 548 नए मामले सामने आये हैं, इनमे 157 नए मामले लखनऊ तो 96 गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं. प्रदेश के कुल एक्टिव केस में 28 फीसदी से ऊपर तो सिर्फ लखनऊ में हैं.


बढ़ी सक्रिय मामलों की संख्या
सिर्फ जून महीने में ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 4 गुना से अधिक हो गए हैं. वहीं लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या जून में ही 9 गुना से अधिक बढ़ी है. प्रदेश में 1 जून को 850 एक्टिव केस थे जो आज 29 जून को 3,541 पहुंच गए हैं. इसी तरह लखनऊ में 1 जून को 109 एक्टिव केस थे जो अब बढ़कर 997 हो गए हैं. प्रदेश में दूसरे नंबर पर सबसे प्रभावित जिला गौतमबुद्ध नगर है. यहां 1 जून को 196 एक्टिव केस थे जो आज 29 जून को 634 पहुंच गए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है.


UP Breaking News Live: आज लखनऊ में होगी बसपा की बैठक, मायावती होंगी शामिल, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर होगी चर्चा


डीजी हेल्थ ने क्या कहा
राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों पर यूपी के डीजी हेल्थ डॉ. वेदव्रत सिंह ने कहा कि, प्रदेश के सभी जिलों में नोडल अफसर और ज्वाइंट डायरेक्टर को भेजकर ऑक्सीजन, बेड, ICU, कर्मचारियों की ट्रेनिंग का स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है. इसकी रिपोर्ट भी आ गई है और जहां भी जो कमी है उसे दूर कर रहे हैं. डीजी हेल्थ ने कहा कि फिलहाल केस बढ़ने की स्पीड स्थिर है लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं.


Haridwar News: टूटे तटबंध की 5 साल बाद भी नहीं हुई मरम्मत, खेती छोड़ने पर मजबूर हुए किसान