UP News: इत्र नगरी कन्नौज (Kannauj) की खूबियों और मेधा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिता के विजेताओं को आज प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन ठठिया के नार्थ स्टार स्कूल  (North Star School) में किया गया था. इस मौके पर मंत्री असीम अरुण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य कन्नौज की खूबियों और प्रतिभाओं को उभारना है.


प्रतियोगिता की थीम 'अपना प्यारा कन्नौज' ऱखी गई थी जिसमें कन्नौज की हस्तकला, वेस्ट मटेरियल से बने सामान, फोटोग्राफी और स्थानीय समस्याओं के समाधान से प्रेरित सफलता की कहानियों को लेकर एंट्री भेजी गई थी. एंट्री भेजने की आखिरी तारीख 28 जून तक थी. एंट्री का निर्णायक मंडल ने काफी गहनता से परीक्षण किया और फिर विजेताओं का चयन किया गया.




Mission 2024: मायावती का 'मास्टर प्लान', संगठन में किया बड़ा बदलाव, एक करोड़ नए कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य


बच्चों को लेकर यह बोले मंत्री असीम अरुण


मंत्री असीम अरुण ने कहा कि छोटे छोटे इलाक़ों में कई ऐसी प्रतिभाएं है जो छुपी हुई हैं. उन प्रतिभाओं को उभारने की जरूरत है. आज कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मान दिया गया है. इस तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे जिससे छुपी प्रतिभाएं सामने आ सकें. उन्होंने बताया कि 'सरकार आपके द्वार' के तहत गांव-गांव कैंप लगाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. सम्मान पाने वाली देवांश प्रिया ने बताया कि वह ईंट भट्टे पर काम करने वाले लोगों के बीच जाकर उनके बच्चों को पढ़ाती थीं. वह उन्हें खेल कूद के सामान, किताब-कॉपी और कपड़े दिया करती थीं. उन्होंने कहा कि सभी को शिक्षा का अधिकार है इसलिए उन्हें बच्चों को पढ़ाने करने का विचार उनके मन में आया.


ये भी पढ़ें -


Firozabad News: नगर निगम में अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई