Uttarakhand UTET 2022 Last Date To Apply Extended: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (Uttarakhand TET 2022) के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा (UTET 2022) के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों और किसी कारण से अब तक अप्लाई न कर पाएं हों, वे इस बढ़ी हुई तारीख का फायदा उठा सकते हैं. उत्तराखंड टीईटी (Uttarakhand Teacher Eligibility Test) के लिए अब 04 अगस्त 2022 तक आवेदन किया जा सकता है. पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जुलाई 2022 थी. इसके साथ ही शुल्क जमा करने की लास्ट डेट अब 05 अगस्त 2022 कर दी गई है.


इस समय तक करें अप्लाई –


इस संबंध में उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस प्रकाशित किया है. इस नोटिस के मुताबिक 04 अगस्त को शाम पांच बजे तक अप्लाई किया जा सकता है जबकि 05 अगस्त को रात 12 बजे के पहले तक शुल्क जमा कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन 01 जुलाई से हो रहे हैं.


देना होगा इतना शुल्क –


अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एक पेपर की परीक्षा के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि दोनों पेपरों के लिए उन्हें 1000 रुपए शुल्क चुकाना होगा. इसके साथ ही एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 300 रुपए और दोनों पेपर के लिए 500 रुपए शुल्क देना होगा. भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.


इस महीने में हो सकती है परीक्षा –


यूटीईटी परीक्षा 2022 का आधिकारिक शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है. इसलिए पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि एग्जाम कब होगा लेकिन परीक्षा की संभावित तिथि सितंबर 2022 के महीने में बतायी जा रही है. लेटेस्ट जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Delhi Police Exam 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल और ड्राइवर पदों के लिए इस तारीख को आयोजित होगा एग्जाम, SSC ने जारी किया शेड्यूल


यूपी की इस यूनिवर्सिटी में 12 साल की उम्र में करें पढ़ाई, 8वीं पास ले सकते हैं एडमिशन, जानें – क्या है योजना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI