Usri Chatti News: 22 साल पुराने उसरी चट्टी (Usri Chatti) कांड में नया मोड़ उस वक्त आ गया जब गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर मुकदमा दर्ज हुआ. यह मामला उसरी चट्टी कांड में मारे गए मनोज राय (Manoj Rai) के पिता के द्वारा दर्ज कराया गया है. मनोज के पिता ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ बेटे की हत्या का केस दर्ज कराया है. इस मामले में मुख्तार के अलावा चार अन्य आरोपियों को भी नामजद किया गया है.


यह मुकदमा आईजीआरएस के माध्यम से आए हुए शिकायत पर मोहम्मदाबाद कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. उसरी चट्टी में 2001 में तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी पर हमला हुआ था. इसमें मुख्तार को बचाने में गनर समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी और नौ लोग घायल हो गए. हमले में बिहार के बक्सर  निवासी  मनोज कुमार राय की भी गोली लगने से मौत हो गई थी.


पिता शैलेंद्र राय ने सीएम को लिखी थी चिट्ठी
अब 22 साल बाद मृतक मनोज राय के पिता शैलेंद्र राय ने सीएम और डीजीपी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था. उन्होंने मुख्तार पर ही बेटे मनोज को घर से ले जाकर हत्या करने का आरोप लगाया. शैलेंद्र राय ने साक्ष्य पेश किए हैं और साथ ही मुख्तार के गुर्गों पर घर आकर धमकाने का आरोप भी लगाया है. शुक्रवार रात एडीजी के आदेश और शैलेंद्र राय की तहरीर पर मुहम्मदाबाद थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि आईजीआरएस से मिले तहरीर के आधार पर मुख्तार अंसारी सहित पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148, 149 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे इसकी जांच की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: 'बीजेपी अब दिन गिनने लगी है... केवल 398 दिन हैं बचे', अखिलेश यादव का BJP पर निशाना